अग्रसेन जयंती महोत्सव – आनंद और उत्साह का मेला

रतलाम l श्री पंचान अग्रवाल समाज द्वारा अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत 29 सितंबर रविवार को बड़बड़ बालाजी का बड़ा मंदिर पर अग्रसेन आनंद मेले का आयोजन किया गया l
अग्रसेन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष महेश अग्रवाल व सचिव विजय अग्रवाल ने बताया कि प्रातः 11:00 बजे परिसर स्थित गौशाला में समाजजनों द्वारा गौ सेवा की गई।
संध्या 5 बजे समाज प्रमुख श्री शांतिलाल जी चौधरी, किशोर मित्तल, बनवारीलाल अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल कृष्णकुमार अग्रवाल दिलीप मित्तल, संजय चौधरी, विवेक अग्रवाल, रितेश अग्रवाल द्वारा मेले का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम संयोजक आशीष अग्रवाल,चेतन अग्रवाल, सुमित अग्रवाल अमित अग्रवाल, दिनेश पताशा वाला, विशाल अग्रवाल,राजेश अग्रवाल चेतन तेलवाला मनोज मित्तल, राकेश अग्रवाल ने विभिन्न गेम्स का संचालन किया।
गेम्स
बच्चों के लिए – साथी आगे बढ़ना( आयु 1 से 8 वर्ष) , गिलास रेस आयु 9 से 14 वर्ष l
महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए – चूड़ियों से बंदरवार बनाना, ग्लास आगे बढ़ना
बचपन से बचपन तक सभी के लिए – ट्विस्ट चेयर रेस, ग्लास पिरामिड, आंधी मटकी, ऑल इन वन l
समाज प्रवक्ता मितेश अग्रवाल ने बताया मेले मैं स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल,विभिन रोचक व मनोरंजक गेम्स तथा बच्चों के लिए घुड़सवारी,जीप सवारी जैसी विभिन्न गतिविधियों का सभी समाजजनों ने लुफ्त लिया।
संगठन अध्यक्ष विवेक अग्रवाल,हेमंत कागदी,पंकज मित्तल,भावेश गर्ग,दीपक अग्रवाल ने सभी समाजजनों से उक्त कार्यक्रम मैं अधिक से अधिक की संख्या मैं उपस्थित रहने का आग्रह किया है।