नवरात्रि के अवसर पर जैन सोशल ग्रुप रतलाम यूथ ने किया 108 से अधिक बेटियों का सम्मान

रतलाम। जैन सोशल ग्रुप रतलाम युथ द्वारा नवरात्रि के पावन अवसर पर छोटू भाई की बगीची पर 108 से अधिक बेटियों का सम्मान किया गया जिसमें ग्रुप सदस्यों के माता-पिता व पूरे परिवार द्वारा बेटी के सम्मान का कार्यक्रम रखा गया उपरोक्त जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष वैभव रांका ने बताया कि बेटी सम्मान के साथ-साथ ग्रुप के 20 से अधिक मसश्रमण व अट्ठई से अधिक तप करने वाले तपस्वीयों का बहुमान व पारिवारिक मिलन का कार्यक्रम भी किया गया कार्यक्रम में मध्य प्रदेश रीजन के अध्यक्ष प्रीतेश गादिया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक विशाल धारीवाल, हर्ष जैन ,अर्पित मूणत,उज्वल कोठारी ,मयंक भटेवरा के संयोजन मे कार्यक्रम में पधारे माता-पीताओं का भी सम्मान किया गया साथ ही डांडिया रास का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया । जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय वसंतवाना पुरस्कार से ग्रुप में ही निर्मित टीमों का पुरुस्कृत किया गया । पुरस्कार का वितरण ग्रुप के अध्यक्ष वैभव रांका सौरभ सौरभ मूणत पूर्व अध्यक्ष प्रीतेश गादिया ,सौरभ छाजेड़ ,सौरभ नाहर ,अंकित जैन ,विनीत पीपाड़ा ,राहुल छाजेड़ ,अभिषेक राका, यतेंद्र मेहता ,अमित गोरेचा ,गर्वित गोखरू व कार्यकारिणी सदस्यों के अतिरिक्त समाजजन प्रकाश मूणत, कांतिलाल छाजेड़ ,जवाहर लूनिया ,महेंद्र नाहर ,रमणीक सराफ ,राजेंद्र लूनिया, श्रीमती मीना महेंद्र जी गादिया ,श्रीमती सुशीला प्रकाश जी रांका ,महेंद्र पावेचा आदि कई माता-पीताओं द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन सचिव सौरभ मूणत द्वारा किया गया । निर्णायक के रूप में श्रीमती संगीता सुरेंद्र ललवानी व अभिषेक औसतवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे बेटी बचाओ बेटी सुरक्षा बेटी घर का सम्मान ऐसी कई विषय पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमती निकिता रांका, श्रीमती शिल्पा मूणत, श्रीमती अर्चिता जैन श्रीमती रिया, कोठारी ,श्रीमती मोनिका धारीवाल, श्रीमति निधि मूणत ,श्रीमती नूपुर भटेवरा द्वारा मंगलाचरण से की गई कार्यक्रम में बेटियों पर गीत प्रस्तुतीकरण के साथ-साथ गीतों को अभिषेक औसतवाल ने प्रस्तुत किया । अंत में आभार सौरभ मूणत ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *