अनेक प्रस्तुति के साथ नन्ही-नन्ही बालिकाओं का बालाजी मित्र मंडल के बैनर तले राजस्थानी वेशभूषा में शानदार गरबा

जावरा । नवरात्रि पर्व पर जावरा में अनेक स्थानों पर गरबा कार्यक्रम देर रात तक चलता है इसी श्रृंखला में बालाजी मित्र मंडल स्टेशन चौराहा जावरा की बालिकाएं म्हारा साहब जी मैं घूमर रमवा जाऊं और म्हारी चुनरी खिसक खिसक जाए की शानदार संगीत के साथ लगातार अलग-अलग स्टाइल में अपनी शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की खास विशेषताएं यह रही की करीब 50 से अधिक बालिकाएं 90 मिनट तक हर एक्शन के साथ प्रफुल्लित और हंसते मुस्कुराते हुए एक जैसी अपनी प्रस्तुति दे रही थी। आयोजन समिति के प्रमुख फतेहलाल बुरड, संजय भाटी एवं मनोज अग्रवाल ने बताया कि नवरात्रि के 45 दिन पूर्व ही बालिकाओं की प्रैक्टिस शुरू हो जाती है। गरबा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि डॉक्टर एचएस राठौर, डॉ दिलीप शाकल्य, डॉक्टर सुशील दवे डॉ राज डांगी डॉ. अरुण गुप्ता डॉ. सुशील दवे, डॉ राजेंद्र शर्मा, डॉ हेमंत तोलानी, डॉ. राकेश जैन, डॉ हेमंत सिंह सिसोदिया, डॉ सौरभ गुप्ता ,शहर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह जादौन ,वरिष्ठ पत्रकार जगदीश राठौर,अभय सुराणा , तपन व्यास व विजय राठौर का समिति के पदाधिकारीयों ने केसरिया दुपट्टा, श्रीफल एवं हनुमान चालीसा पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया ।