रतलाम । रतलाम जिले की अग्रणी साहित्यिक संस्था अनुभूति का 48 वां स्थापना दिवस समारोह दिं 16 अक्टूबर 2024 को प्रात: 10.30 बजे नृसिंह मंदिर नागरवास रतलाम पर आयोजित किया जा रहा है ।
इस अवसर पर काव्य गोष्ठी के साथ ही वरिष्ठ रंग निर्देशक एवं पूर्व प्राचार्य श्री ओ.पी. मिश्रा एवं व्यंग्य कवि गीतकार श्री जुझारसिंह भाटी का उनका रंगकर्म व साहित्य के क्षैत्र में उल्लेखनीय सेवाओं और योगदान के लिए संस्था द्वारा सम्मानित किया जाएगा ।
उक्त जानकारी अनुभूति संस्था के संरक्षक दिनेश जैन व अध्यक्ष डॉ. मोहन परमार ने एक पे्रस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए साहित्यकारों एवं प्रबुद्ध वर्ग से कार्यक्रम में पधारने का आग्रह किया है ।