नगर के विभिन्न स्थानों से हटाया अस्थाई अतिक्रमण

5 अतिक्रमणकर्ता दुकानदारों पर किया जुर्माना

रतलाम 19 अक्टूबर । अस्थाई अतिक्रमण को हटाये जाने की मुहिम के तहत निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट के निर्देशानुसार नगर के विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही करते हुए अस्थाई अतिक्रमण को हटाये जाने के साथ ही संबंधितों पर जुर्माना भी किया गया ।
अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के तहत चांदनी चौक, तोपखाना, घांस बाजार, कॉलेज रोड, छत्रीपुल से अतिक्रमण हटाकर सामान जप्त कर पंजरापोल जमा किया गया एवं मयूर कंगन स्टोर पर 2000, गौरव संचेती पर 1000, जैन साहब, राहूल भाई व भारती इलेक्ट्रीक पर 500-500 रूपये का जुर्माना किया गया।
इस अवसर पर दल प्रभारी राजेंद्र सिंह पवार के अलावा ऋषि पांडे, राकेश शर्मा, मुकेश मेहता, कमलेश सिंह, कृष्णा बैरागी एवं यातायात विभाग के प्रभारी एवं उनकी टीम उपस्थित थी