रतलाम 21 अक्टूबर । महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार नगर निगम राजस्व सलाहकार समिति की बैठक समिति प्रभारी दिलीप गांधी की अध्यक्षता में आहूत हुई जिसमें आतिशबाजी दुकान आवंटन के संबंध में चर्चा की गई।
आयोजित बैठक में समिति को अवगत कराया गया कि दीपावली पर्व पर आतिशबाजी विक्रय हेतु बरबड़ व त्रिवेणी मेला ग्राउण्ड पर अस्थाई दुकान ब्लॉकों का आवंटन किया जाना है इस पर समिति द्वारा अनुशंसा की गई कि उक्त स्थलों पर पर्याप्त साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से अग्निशमन वाहन खड़े किये जाये।
इसके अलावा आतिशबाजी लायसेंसधारी को ही दुकान ब्लॉक आवंटन किया जाये साथ ही आवेदक द्वारा अपने आवेदन में मोबाईल नम्बर का अनिवार्य रूप से उल्लेख करें इसकी सुनिश्चित्ता की जाये व आधार कार्ड की छाया प्रति संलग्न करें।
दुकानदार सुरक्षा की दृष्टि से दुकान का निर्माण टीन शेड से करें साथ ही अपनी दुकानों में पानी के ड्रम व बालू रेत की व्यवस्था अनिवार्य रूप से रखें इस बाबत् समिति द्वारा अनुशंसा की गई।
आयोजित बैठक में समिति प्रभारी दिलीप गांधी के अलावा समिति सदस्य योगेश पापटवाल, रणजीत टांक, श्रीमती निशा सोमानी, श्रीमती स्मिता माहेश्वरी समिति सचिव कैलाशचन्द्र कर्मा आदि उपस्थित थे।