सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती पखवाडे पर रक्तदान शिविर का आयोजन

रतलाम 24 अक्टूबर 2024। म.प्र. जन अभियान परिषद विकासखण्ड रतलाम नवाकुर संस्था आदर्श लोक कल्याण समिति सरवनी जागीर द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती पखवाड़े के अवसर पर मानव सेवा समिति रतलाम में युवाओ द्वारा रक्तदान किया गया।
मुख्य अतिथि मानव सेवा समिति रक्त केंद्र अध्यक्ष श्री मोहनलाल मुरलीवाला, म. प्र. जन अभियान परिषद जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय, विकासखंड समन्वयक श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, संस्था अध्यक्ष श्री कन्हैयालाल पाटीदार रहे।
अतिथियों ने कहा कि रक्तदान से मानव जीवन की रक्षा होती है इस समय विशेष रूप से डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है, इसी उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को आसानी से रक्त उपलब्ध हो सके। संस्था के सदस्यों और ग्रामीणों ने मिलकर इस पुनीत कार्य में योगदान दिया, जो समाजसेवा की एक महत्वपूर्ण पहल है। रक्तदान हेतु श्री राजेश सोलंकी ने प्रेरित किया। संचालन ओमप्रकाश पाटीदार ने किया तथा आभार सतीश टाक ने माना। इस अवसर पर श्री नरेंद्र श्रेष्ठ, आदर्श लोक कल्याण संस्था के सदस्य श्री प्रकाश पाटीदार, श्री बंसीलाल, श्री कैलाश पाटीदार, श्री मुकेश, श्री हरिनारायण, श्री गोपाल पाटीदार आदि उपस्थित थे।