12 मोटर साइकिल कुल किमती 8,40,000 जप्त किया
रतलाम । दिनांक- 25.10.2024 को थाना जावरा शहर के फोर्स के फोर्स द्वारा स्टेशन रोड जावरा पर वाहन चैकिंग के दौरान अकेला हनुमान मन्दिर तरफ से एक बिना नम्बर प्लेट की मो.सा. आते दिखाई दी जिसे रोकने का प्रयास किया तो मोटर सायकल चालक अकेला हनुमान मन्दिर तरफ बाईक मोड कर भागने लगा जिसे सउनि.रविन्द्र पुरोहित द्वारा हमराही फोर्स की मदद से पकडा जिसे उक्त वाहन के सम्बन्ध मे पुछते कोई संतोषजनक जवाब नही दिया और मो.सा. चालक का नाम पुछते उसने अपना नाम शुभम पिता लालसिंह डामोर निवासी ग्राम उमरिया थाना बाजना हा.मु.शिवगढ धनजी का टापरा थाना शिवगढ का होना बताया जो उक्त बिना नम्बर कि मो.सा. को वाहन चैकिंग की म.प्र. पुलिस के व्हिकल डिटेक्शन पोर्टल के माध्यम से नम्बर चैक करते उक्त मोटर सायकल का रजिस्ट्रेशन क्रं.-MP43 DU7597 होना ज्ञात हुआ जो कि थाना जावरा शहर के अप.क्रं.-342/24 धारा- 303(2) बीएनएस मे चोरी गई मो.सा. होना पाया जाने से उक्त मो.सा. जप्त कि गई तथा आरोपी शुभम डामोर से पुछताछ के दौरान थाना जावरा शहर के 03 अन्य अपराधो एवं अन्य थानो क्षैत्रो थाना बामनिया जिला झाबुआ , थाना जीआरपी रतलाम , थाना कोतवाली मंदसौर , थाना स्टेशन रोड रतलाम एवं राजस्थान से भी मोटर सायकले चुराना बताया जो आरोपी के बताये अनुसार उसके घर के पीछे से कुल 11 मोटर सायकलो को जप्त किया गया इस प्रकार आरोपी के कब्जे से चोरी कि कुल 12 मोटर सायकले जप्त कि गई ।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार (भा.पु.से.) के द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को जिले मे हो रही वाहन चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारत्मय मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्रसिंह जादौन ने सभी जगह वाहन चैकिंग क्षैत्र बदल बदल कर लगाना शुरु कि इस तारतम्य मे वाहन चैकिंग के दौरान अन्तर्राज्यीय शातिर वाहन चोर शुभम पिता लालसिंह डामोर निवासी ग्राम उमरिया थाना बाजना हा.मु.शिवगढ धनजी का टापरा थाना शिवगढ को पकडने मे सफलता हासिल कि जिससे थाना जावरा शहर कि अलग – अलग क्षैत्रो से चोरी की गई 04 मोटर सायकले एवं अन्य थानो क्षैत्रो थाना बामनिया जिला झाबुआ , थाना जीआरपी रतलाम , थाना कोतवाली मंदसौर , थाना स्टेशन रोड रतलाम एवं राजस्थान कि कुल 08 मोटर सायकले चोरी की जप्त कि गई । आरोपी कि चोरी की पद्धति कि जानकारी आरोपी शुभम से पुछताछ मे लेते ट्रेन से रेलवे स्टेशन पर उतरना एवं रेलवे प्लेटफार्म के बाहर , बस स्टैण्ड ,सुनी कालोनीयो मे मास्टर कि ( MASTER KEY ) का उपयोग कर एवं लाक तोडकर बाईक चोरी करना बताया एवं लोगो को सस्ते दामो मे यह कहकर बेच देना कि गिरवी कि गाडीया है एवं सम्पुर्ण रुपये देने पर गाडी के कागज उपलब्ध करवा दुंगा । आरोपी के विरुद्ध थाना स्टेशन रोड रतलाम, थाना सरवन, थाना जावरा सिटी, थाना कोतवाली मंदसौर, थाना माणकचौक रतलाम, थाना दिनदयाल नगर रतलाम ,थाना शिवगढ , जीआरपी रतलाम मे पुर्व से बाईक चोरी के 52 अपराध पंजीबद्ध है एवं आरोपी के कब्जे से मास्टर कि ( KEY ) भी जप्त कि गई है । आरोपी को पुलिस रिमाण्ड मे लिया जा रहा है और भी वाहन जप्त होने कि प्रबल सम्भावना है साथ हि आरोपी आदतन होने से आरोपी के पुराने प्रकरणो मे जमानत निरस्तीकरण कि कार्यवाही भी कि जावेगी ।
गिरफ्तार आरोपी – शुभम पिता लालसिंह डामोर जाति जाति उम्र- 27 साल निवासी उमरिया थाना बाजना हाल मुकाम धनजी का टापरा थाना शिवगढ जिला रतलाम ।
जप्त मश्रुका – 12 मोटर सायकले कुल किमती 8,40,000 ₹ (आठ लाख चालीस हजार रुपये ) का मश्रुका जप्त किया गया ।
आरोपी शुभम डामोर का आपराधिक रिकार्ड – आरोपी शुभम के विरुद्ध विभिन्न थानों में बाइक चोरी के 52 अपराध पंजीबद्ध है।
सराहनीय भुमिका – निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन, उपनिरी प्रतापसिंह भदौरिया ,उनि.रघुवीर जोशी, सउनि. रविन्द्र पुरोहित ,राजु परिहार, मुकेश कुमार सोनगर, प्रआर.जाकिर खान , नवीन मैसी , मृदंग सातपुते ,अजय दुबे , आरक्षक सुरेन्द्रपालसिंह ,यशवन्त जाट, ललीतसिंह जगावत,रामप्रसाद मीणा,राधेश्याम चौहान , राजेश पंवार ,अभय चौहान ,जीवन विश्वकर्मा ,विवेक शर्मा, अंतिम चौहान, सोनपाल, लक्ष्मण नागदा, नारायणसिंह तथा थाना शिवगढ के आरक्षक रवि चन्दल , थाना बाजना – आरक्षक नरवर मईडा , प्रेमसिंह एवं सायबर सेल रतलाम की सराहनीय भुमिका रही है।