लायंस क्लब समर्पण द्वारा पीस पोस्टर प्रतियोगिता में 195 विद्यार्थियों ने लिया भाग

रतलाम । लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 जी 1 के अंतर्गत लायंस क्लब समर्पण द्वारा पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 26/ 10/ 2024, शनिवार को समता इंटरनेशनल स्कूल सागोद रोड पर किया गया। जिसमें 11 से 13 वर्ष के 195 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता का विषय पीस विद आउट लिमिट पर बच्चों ने अपने विचारों को ड्राइंग शीट पर चित्रों के माध्यम से विश्व शांति का संदेश दिया। जिसमें प्रथम दिया शर्मा, द्वितीय आयुष चौहान, तृतीय हर्षित चौहान रहे। क्लब द्वारा प्रिंसिपल इफ्तार अहमद खान, तौसीफ सर और वाइस प्रिंसिपल चेतना चौहान,ड्राइंग टीचर मीनाक्षी टॉक, निर्णायक माही गुगलिया का सम्मान किया गया। लायन वीणा छाजेड के द्वारा बच्चों को फल वितरण किये गये। इस अवसर पर अध्यक्ष लायन अनीता झालीवाल, सचिव लायन सविता तिवारी, कोषाध्यक्ष लायन विनीता नागोरिया, एम जे एफ लायन वीणा छाजेड़, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन प्रेम पिरोदिया, लायन प्रेमलता दवे, लायन भारती उपाध्याय, लायन रीता अग्रवाल, निर्मला त्रिवेदी और स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे। उक्त जानकारी क्लब अध्यक्ष अनीता झालीवाल ने दी।