वॉलीबॉल प्रतियोगिता में देश की 80 टीमें लेगी भाग
पिपलौदा (प्रफुल जैन) । जिला वाॅलीबॉल एसोसिएशन की खिलाड़ी व यूनिक व्हालीबाल में अभ्यासरत सलोनी खरे कौशल्या दास यूनिवर्सिटी हनुमानगढ़ राजस्थान में 30 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन टीम का प्रतिनिधित्व करेगी। उक्त प्रतियोगिता में भारत की 80 यूनिवर्सिटी की टीमें सहभागिता करेगी।
पूर्व में मध्यप्रदेश का भी कर चुकी है प्रतिनिधित्व
निरंतर अभ्यासरत सलोनी पिता गोविंद खरे स्कूल खेल ओर अम्यूचर व्हालीबाल फेडरेशन गेम में राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। सलोनी के चयन पर शा. भगतसिंह महाविद्यालय जावरा के प्राचार्य अब्दुल गफ्फार पठान, भाजपा खेल प्रकोष्ठ जिला संयोजक अनुज शर्मा, जिला व्हालीबाल सचिव प्रकाशचन्द्र व्यास, खेल अधिकारी रुचिका शर्मा, क्रीड़ाधिकारी महेंद्र सिंह सोलंकी, महाविद्यालय के खेल प्रशिक्षक राहुल सोनावा पिपलौदा महाविद्यालय के खेल प्रशिक्षक मयंक पटेल, भाजपा खेल प्रकोष्ठ मण्डल संयोजक अमित मोगरा, व्यायाम शिक्षक शेरपुर राहुल वर्मा, व्यायाम शिक्षक विशाल परमार, खेल विभाग के शाहीद हुसैन, एकेडमी के विनय जैन, अजय चौहान एवं समस्त खिलाड़ीयो ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।