भगवान महावीर का 2550 वा निर्वाण महोत्सव पर 2550 दीपक जलाकर दीपोत्सव उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया

झुमरीतिलैया । जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर देवाधिदेव 1008 भगवान महावीर का 2550 वा निर्वाण महोत्सव पर 2550 दीपक जलाकर दीपोत्सव उत्सव बहुत धूमधाम से भक्ति भाव के साथ श्री दिगंबर जैन समाज के अंतर्गत दोनों जैन मंदिर में मनाया गया । जिसमें प्रातः बड़े मंदिर की में अभिषेक शांति धारा कर निर्वाण लड्डू को माथे पर रखकर नगर भ्रमण करते हुए श्री दिगंबर जैन नया मंदिर पहुंचे यहां पर देवाधिदेव श्री महावीर भगवान की भव्य प्रतिमा का महामस्त्तिकाभिषेक सैकड़ो लोगों के द्वारा किया गया अभिषेक के पश्चात बृहद शांति धारा मंगलाष्टक महावीर चालीसा के साथ संगीत मय सामूहिक पूजन करते हुए 1008 भगवान महावीर के चरणों में निर्माण लाडू बहुत ही भक्ति भाव के साथ सभी भक्तों ने चढ़ाया।दिन में सभी ने अपने प्रतिष्ठान में भगवान महाबीर की पूजन किया संध्या में बड़ा जैन मंदिर में भगवान महावीर के निर्वाण के 2550 वर्ष पूर्ण होने पर 25 परिवार द्वारा 21 मिनट में 2550 दीपक जलाया गया विजेताओं को मेसर्स बोनसाई मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता के द्वारा पुरस्कृत किया गया । ये सभी कार्यक्रम समाज के पदाधिकारी उप मंत्री नरेंद्र झांझरी, सह मंत्री राज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र जैन काला, महिला समाज की अध्यक्ष नीलम जैन सेठी, मंत्राणी आशा जैन गंगवाल के निर्देशन में सम्पन्न हुआ,समाज के सभी पदाधिकारि, वार्ड पार्षद पिंकी जैन, मीडिया प्रभारी राज कुमार जैन अजमेरा, नवीन जैन ने सभी विजेताओं को बधाई दी और लोगो के प्रति दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की।