जैन सोश्यल ग्रुप रतलाम ग्रेटर का दीप मिलन समारोह डांडिया उत्सव के रूप में सानंद सम्पन्न

रतलाम । दिनांक 10/11/2024 रविवार को जैन सोश्यल ग्रुप रतलाम ग्रेटर की साधारण सभा दीप मिलन समारोह डांडिया उत्सव के रूप में बरबड़ रोड स्थित व्यास वाटिका में हुई, जिसमें मंगलाचरण अलका जी पोरवाल ने किया । प्रभु महावीर स्वामी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन संस्थापक अध्यक्ष श्री विनोद लूनिया, अध्यक्ष संजय खमेसरा, पूर्व अध्यक्ष श्री सूर्यसेन जैन, पूर्व सचिव नितिन छजलानी, प्रकाश कोठारी कोषाध्यक्ष प्रमोद धींग ने किया।
तत्पश्चात कार्यक्रम में पूरे चातुर्मास काल में ग्रुप परिवार के सदस्यों ओर उनके परिजनों द्वारा की गई तपस्या के लिए ग्रुप द्वारा तपस्वियों का बहुमान किया गया जिसके लाभार्थी श्री मांगीलाल जी मेहता किसान बीज भंडार परिवार रहे।
तत्पश्चात विगत दिनों ग्रुप के 98 सदस्यीय गोवा लक्ष्य द्वीप क्रूज की ऐतिहासिक सफल यात्रा के संदर्भ में संस्थापक अध्यक्ष श्री विनोद जी लूनिया तथा यात्रा समिति प्रमुख निलेश पोरवाल, उपाध्यक्ष संदीप चोरड़िया ने अपने विचार रखे और यात्रा में शामिल साथियों का ओर पदाधिकारियों को धन्यवाद के साथ बधाई प्रेषित की ।
तत्पश्चात दीप मिलन समारोह में रंगारंग कार्यक्रम के तहत डांडिया उत्सव में प्रसिद्ध भजन गायक लोकेश पुरोहित और उनकी टीम की सुमधुर स्वर लहरियों में ग्रुप के हर वर्ग के परिजनों (बचपन से लेकर पचपन) ने बड़े उत्साह पूर्वक गरबा करके इस मीटिंग को अभूतपूर्व बना दिया
कार्यक्रम के जज की तोषी जी शर्मा और अलका जी पोरवाल रहे ।
जिसमे जितेन्द्र रेखा लूनिया, संजय खुशबू पाटनी, श्री मान श्री मति विजय जी लोढ़ा, ऋतु मालवी, संजय कोठारी ,कविता पोरवाल, नमीषा चोपड़ा, मिहिर सेठिया, परी मूणत को शानदार प्रस्तुति के लिए ग्रुप के रवि कटारिया ( कटारिया ज्वैलर्स) रतलाम परिवार द्वारा विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया गया । पूरे कार्यक्रम का संचालन ग्रुप सचिव निलेश गोधा ने किया । आभार संजय चपरोट ने माना।