बालिकाओं एवं बालकों को जागरूक करने हेतु रतलाम पुलिस चला रहीं वृहद जागरूकता अभियान

  • विद्यालयों में जाकर पुलिस शिक्षक बन कर दे रही बच्चों को “गुड टच- बेड टच“ की जानकारी
  • फ्लैक्स पोस्टर के माध्यम से बच्चों को गुड टच-बेड टच के बारे में दी जा रही जानकारी

रतलाम 13/11/2024 । पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार के निर्देशन में रतलाम पुलिस द्वारा बच्चों, स्कूली छात्र-छात्राओं को उनके विरूद्ध होने वाले अपराधों के प्रति जागरूक करने हेतु पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार वृहद जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें समस्त पुलिस टीम स्कूल/छात्रावास में जाकर विभिन्न क्रियाकलापों के माध्यम से गुड टच एवं बैड टच की जानकारी दी जा रही हैं।
पुलिस विभाग द्वारा नाबालिगों बच्चों के साथ होने वाले अपराधों के प्रति बच्चों में जागरुकता लाने के लिए विशेष पहल करते हुए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज दिनाकं 13.11.2024 को निरीक्षक लिलियन मालवीय, प्रधान आरक्षक गिरीश दुबे, प्रधान आरक्षक मनीष पाटीदार, प्रधान आरक्षक श्रीकांत कटरा, आरक्षक लोकेश जोशी एवं सैनिक शाहिद द्वारा पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल कनेरी एवं शासकीय प्राथमिक विद्यालय मोरवनी में पुलिस टीम द्वारा जाकर विशेष जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। बैनर, पोस्टर के माध्यम से बच्चों को गुड टच-वैड टच के संबंध में जागरूक किया गया। टीम द्वारा वसुंधरा दीदी व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर वसुंधरा दीदी के नंबर बच्चों को दिए गए। साथ ही बच्चों के साथ होने वाले अपराधों की जानकारी दी गई व बच्चों व स्कूल के समस्त स्टाफ को संबंधित थाने के नंबर एवं वसुधा ग्रुप में ऐड किया गया।
पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल कनेरी से प्रिंसिपल आरसी मीणा, प्रधानाध्यापिका श्रीमती श्रद्धा सोनी अध्यापिका श्रीमती आनंदी मालवीय, शासकीय प्राथमिक विद्यालय मोरवानी से अध्यापिका श्रीमती राजू गांधी श्रीमती राठौर मैडम उपस्थित रहे। अभियान का मूल उद्देश्य बालक एवं बालिकाओं के विरुद्ध बढ़ रहे अपराधों को नियंत्रित करने के साथ-साथ बच्चों पर घटित अपराधों के प्रति उन्हें सजग और जागरूक करना है। इस दौरान साथ-साथ रतलाम पुलिस द्वारा सभी शैक्षणिक संस्थानों को अपने कर्मचारियों तथा ड्राइवर, कंडक्टर, भृत्य, सफाई मित्र, गार्ड आदि का चरित्र सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया है।