रतलाम 16 नवंबर । प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भाई जी के वास स्थित श्री राम जी के मंदिर पर आज शनिवार को अन्नकूट का आयोजन रखा गया। जिसमें भगवान को 56 व्यंजनों का भोग लगाया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि रतलाम नगर में गो सेवा में अपनी समिति का नाम प्रथम पंक्ति में लाने वाले परम गाय के भक्त दिनेश वाघेला,श्रीमती श्यामा वाघेला द्वारा भगवान श्री राम की आरती की गई।आज के आयोजन में प्रमुख पुजारी श्री चंदू बैरागी, विद्या बैरागी,बाबूलाल सिसोदिया, शकुंतला सिसोदिया,सुधा पंवार,माया सिसोदिया व अन्य भक्त गणों ने अपनी सेवाएं दी अंत में सभी भक्तों को अन्नकूट की सब्जी पुरी वह मिष्ठान प्रसाद जी के रूप में वितरित की गई।इस आयोजन में क्षेत्रवासी, भक्त गण उपस्थित थे।