संघ में वही आते हैं जो त्याग तपस्या और बलिदान करने की क्षमता रखते हो- श्री मल्लया

रतलाम। भारतीय सनातन संघ मातृशक्ति वाहिनी की और से होटल श्री पैलेस मे दिपावाली मिलन समारोह रखा गया। जिसमें सर्वप्रथम भगवान श्री राम के सामने दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण की गई। अध्यक्षता संघ संस्थापक अभिषेक जी मल्लया,प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश जी शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष शिवानी सिंह सिसोदिया एवं संतोष पटवारी अखिल भारतीय किसान कल्याण प्रमुख द्वारा की गई।
अभिषेक मल्लया जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि संघ में वही आते हैं जो त्याग तपस्या और बलिदान करने की क्षमता रखते हैं संघ की स्थापना केवल धरातल पर की गई है इसलिए कि धर्म की स्थापना हो सके आप सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहूंगा कोई मेरा समर्थ नहीं है कि सनातन धर्म को बचा सके परंतु में सार्वजनिक मंच से आग्रह कर रहा हूं क्या आप सब लोग जाग जाए अन्यथा आने वाला समय बहुत भयावह होगा यह मैं आपको बहुत गंभीरता से विचार करने के पश्चात बता रहा हूं।
वेद प्रकाश शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सनातन धर्म भगवान श्री कृष्ण की वाणी से आया है इसमें त्याग और तपस्या नहीं थे सनातन धर्म में महापुरुषों ने जन्म लिया है और समाज ने उन्हें भगवान का दर्जा दिया है भगवान का दर्जा बिना त्याग तपस्या और सेवा के नहीं मिलता है।
अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में भगवान श्री राम की तस्वीर दी गई।जिसमे प्रदेश टीम से कार्यालय प्रभारी किरण तंवर,प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष मीनाक्षी राठौर, प्रदेश प्रवक्ता लीना यादव शर्मा,प्रदेश महामंत्री पूर्णिमा चौहान,प्रदेश मीडिया प्रभारी कृतिका सिसोदिया, उपाध्यक्ष सीमा सोलंकी जिले से, जिला अध्यक्ष जया गोयल, वंदना पडियार,गायत्री सिंगोलिया जिला उज्जैन,अध्यक्ष प्रिया ठाकुर, प्राची प्रजापत,अनुसूया झाला, बाईसा सुहाना, तहसील अध्यक्ष रसाल कुंवर सोलंकी, नगर अध्यक्ष शिवांगी चौहान, प्रेरणा सिंह भूमि गोस्वामी माही सिसोदिया संघ से जिला अध्यक्ष नर्मदापुरम ललित पटेल गुजर जयदीप सिंह सोलंकी अमर सिंह राठौड़ अनिकेत सिंह देवेंद्र सिंह राघवेंद्र पटेल जयप्रकाश जी शर्मा रोहित शर्मा पवन पटेल गौरव जी जायसवाल अंजू गौर सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं को भगवान श्री राम की तस्वीर भेंट की गई तथा सनातन धर्म की जय कार्य से पूरा हॉल गूंज उठा। उक्त जानकारी श्रीमती मीनाक्षी रणजीत सिंह राठौर ने दी।