रतलाम । भारतीय रेलवे के सभी मंडलो पर रेल उपभोक्ताओं की समस्याओ एवं उनकी मांगो को रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए प्रति दो वर्षो के लिए मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति का गठन किया जाता है जिसमें विभिन्न क्षैत्रों में कार्यरत संगठनों से सदस्यों को नामित किया जाता है।
रतलाम मंडल पर वर्ष २०२४-२६ के लिए गठित मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति में रेल प्रशासन द्वारा श्री गोपाल कृष्ण सोडानी को डीआरयूसीसी रतलाम मंडल का सदस्य मनोनित किया गया है।
श्री सोडानी वर्तमान में मानव सेवा समिति (रक्त केन्द्र) रतलाम के अन्तर्गत सचिव एवं सामाजिक संस्था जनश्कित के सदस्य भी है । मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति का सदस्य मनोनित किए जाने पर श्री सोडानी एवं संस्था के सदस्यों/समर्थकों ने हर्ष व्यक्त किया है, साथ ही मंडल रेल प्रबंधक महोदय एवं वरिष्ठ प्रबंधक महोदया के प्रति आभार प्रकट किया है ।