रतलाम 19 नवंबर 2024। रतलाम आए उज्जैन संभाग आयुक्त एवं निर्वाचन आयोग के रोल ऑब्जर्वर श्री संजय गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की। इस दौरान रतलाम ग्रामीण विधायक श्री मथुरालाल डामोर, कलेक्टर श्री राजेश बाथम, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ शालिनी श्रीवास्तव, उपायुक्त राजस्व श्री रंजीत कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री नितिन लोढ़ा, श्री मनोहर पोरवाल, सांसद प्रतिनिधि श्री प्रदीप चौधरी आदि उपस्थित थे।
बैठक में संभाग आयुक्त द्वारा 1 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की। इस दौरान निर्वाचन नामावली में नाम हटाने, जोड़ने, संशोधन करने इत्यादि जानकारी प्राप्त की। बताया गया कि रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में दो मतदान केन्द्रों की वृद्धि हुई है। संभाग आयुक्त ने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि निर्वाचक नामावली में संशोधन के संबंध में अपने सुझाव दे ताकि विशुद्ध नामावली तैयार की जा सके। बैठक में सांसद प्रतिनिधि श्री चौधरी ने उन स्थानों पर मतदान केन्द्रों में वृद्धि का सुझाव दिया जहां पर मतदान केंद्र आवासीय बस्तियों से दूर है, वृद्धजनों को परेशानी आती है। श्री मनोहर पोरवाल ने मतदाताओं का नाम एक स्थान से दूसरे स्थान पर जोड़ने के दौरान युक्तियुक्त ढंग से कार्य करने का सुझाव दिया। इस दौरान विधायक श्री मथुरालाल डामोर ने किसानों के लिए बिजली ट्रांसफार्मर के संबंध में चर्चा की संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
फोटो निर्वाचन नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अन्तर्गत 24 दिसम्बर तक दावे एवं आपत्तियां का निराकरण किया जाएगा। 1 जनवरी 2025 को नामावली के हेल्थ पैरामीटर की जांच और अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति प्राप्ति हेतु तथा डाटाबेस को अपडेट करने और परिशिश्टों को मुद्रित किए जाने का कार्य किया जाएगा। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2025 को किया जाएगा।