संभाग आयुक्त श्री गुप्ता ने शिवगढ़ में हार्टफुलनेस संस्था द्वारा संचालित गतिविधियों का निरीक्षण किया

रतलाम 20 नवंबर 2024। उज्जैन संभाग आयुक्त श्री संजय गुप्ता ने बुधवार को रतलाम जिले के वन परिक्षेत्र शिवगढ़ में हार्टफुलनेस संस्था द्वारा संचालित गतिविधियों तथा सघन वन परियोजना का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री राजेश बाथम, जिला पंचायत सीईओ श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, एसडीएम श्री मनीष जैन, जनपद सीईओ श्री गोवर्धन मालवीय, श्री संजीव रघुवंशी, डॉ. वी. शास्त्री आदि उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि हार्टफुलनेस संस्था द्वारा ग्राम शिवगढ़ में 859 हेक्टेयर क्षेत्र में सघन वन क्षेत्र निर्मित किया जा रहा है।
संभागायुक्त ने क्षेत्र का भ्रमण कर हार्टफुलनेस संस्था द्वारा संचालित वानिकी एवं जल प्रबंधन कार्यों की सराहना की, इसे मॉडल प्रोजेक्ट के रूप में प्रस्तुत करने का सुझाव दिया। संभागायुक्त द्वारा वृक्षारोपण करते हुए मंगलम का पौधा रोपित किया गया। इस अवसर पर हार्टफुलनेस संस्था के जिला प्रभारी श्री निलेश शुक्ला के साथ श्री सुनील सोनी, श्री जयदीप, श्री के.वी सोनी, श्री संजय चौधरी, श्री मयूर त्रिपाठी, श्री तरुण त्रिपाठी एवं श्री अनिल तिवारी एवं वन विभाग से एसडीओ श्री एस.आर. नरगेश एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री ए.के. नागोरिया और डिप्टी रेंजर श्री पुष्पेंद्र राठौर भी उपस्थित थे।