जावरा (अभय सुराणा) । ब्रिज चालू होने के बाद ट्रैफिक पूरा एमपीबी रोड व गौशाला रोड पर हो गया है और सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं जिससे आम जनता को और विशेष कर सीनियर सिटीजन को बड़ी परेशानी हो रही है इसलिए शीघ्र इन दोनों रोडो का काम नगर पालिका को प्रारंभ करना चाहिए। उक्त मांग सीनियर सिटीजन पुखराज पटवा नेमीचंद जैन बसंतीलाल चपडो़द अभय सुराणा अनिल चोपड़ा पुष्पेंद्र गंगवाल ने करते हुए कहा कि हमारा नगर में भी कई जगह कचरे के ढेर पर आग लगायी जाती है प्रदेश में वैसे भी पराली जलाने की घटना बढ़ रही है ऐसे में शहर का प्रदूषण भी खराब हो रहा है इस और भी ध्यान दिया जाए। इसके साथ ही एक लंबे समय से सिविल अस्पताल से खाचरोद नाका के रोड की दुर्दशा किसी से छुपी नहीं है या तो नगर पालिका एसे हॉटस्पॉट से धूल उड़ने वाले स्थान पर मैकेनिकल रोड स्वीपिग मशीनों का प्रयोग करें। अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने का एक कारण जगह-जगह रोड पर गड्ढे और धूल आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है इसके साथ ही गोशाला रोड पर गाड़ियां गलत ढंग से पार्किंग हो रही है जिसके कारण रोड संकड़ा हो रहा है इस ओर भी ध्यान दिया जाए। एवं खाचरोदनाका चौराहे के पास सुलभ शौचालय के सामने जो चैंबर खुला पड़ा है उससे भी कभी भी दुर्घटना घटित हो सकती है।सभी सीनियर सिटीजन ने मांग की है कि नगरपालिका शीघ्र ही इस और ध्यान दें और कार्य को प्राथमिकता से करावे।