रतलाम । रतलाम-इंदौर फॉरलेन पर रेनमऊ ग्राम (बिलपांक) में जैन तीर्थ रत्नत्रयम विहार धाम में परम पूज्य मुनिराज चंद्रयसविजय जी और मुनिराज जिनप्रभ जी के महापावन सानिध्य मे नविन जिनालय का भूमि पूजन और नूतन उपाश्रय का लोकार्पण संपन्न हुआ ।
समाजसेवी अमित कोठारी ने बताया की कार्यक्रम में सर्वप्रथम सुजानमल सोनी ओर प्रवीण बरबेता द्वारा गुरु वंदना की गई । उसके पश्चात सपना ओस्तवाल, मनीषा तलेरा, आकृति तलेरा, विनीता लोढा द्वारा मंगलाचरण किया गया । कार्यक्रम में इस तीर्थ के लिए 3 बीघा जमीन देने वाले ओ.सी.जैन का श्री संघ रतलाम के सुशील छाजेड राजकमल जैन आदि समाजजनो द्वारा बहुमान किया गया । इसी के साथ-साथ भाटपाचलना, रेनमाऊ, बदनावर से आये श्री संघो ने ओर बाफना परिवार, कर्नावत परिवार, रत्नराज संघ, युवा तेरापंथ संघ, मंद्रेचा परिवार, रत्तागढ़ श्री संघ, योग अनुसन्धान केंद्र द्वारा भी बहुमान किया गया । साथ ही इंजीनियर राजकुमार जैन, ठेकेदार प्रवीण बैरागी का भी सम्मान किया गया । इसके पश्चात विहारधाम के 2200 स्वे. फिट के उपाश्रय हेतु सहमति प्रदान करने पर बड़ोदा वासी महेन्द्र श्री श्रीमाल, जयश्री बेन श्रीश्रीमाल, श्रेनिक श्रीश्री माल का भी बहुमान किया गया । साथ ही इस तीर्थ को बनवाने में सक्रिय सहयोग देने के लिए लोकेश ओस्तवाल का डॉ. ओ.सी.जैन द्वारा बहुमान किया गया ।
परम पूज्य चंद्रयश विजय जी को डॉ. ओ.सी.जैन लोकेश ओस्तवाल, सुशील छजेड, अजय काठेड़, हंसमुख शाह, महेन्द्र मोदी आदि द्वारा कांबली वैराई गई । पूज्य चंद्रयशश विजय जी द्वारा नवकार मंत्र की महिमा का वर्णन करते हुए अपने अनमोल प्रवचन का लाभ समस्त श्रीसंघो को दिया । इस दौरान सुशील छाजेड़, अनुज छजेड , जयंत जैन, महेन्द्र मोदी, हसमुख शाह, डॉ. निर्मल जैन, राजकमल दुग्गढ़, प्रवीण संघवी, मुकेश ओरा, अनिल ताल्लेरा, अभ्य सकलेचा, राजेंद्र कोठारी, देवेंद्र पंगलिया, अशोक कोठारी, देवेंद्र बाफना, सुनील सागरावत, विजय पंगलिया, ललित कांठेड़, जीतेन्द्र सियाल, सुरेश सियाल, राजेंद्र सेठिया, अजय सिसोदिया, अभय मूणत, राजेंद्र धारीवाल आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन अमित कोठारी द्वारा किया ओर आभार लोकेश ओस्तवाल ने माना।