थाना माणकचौक रतलाम द्वारा सटोरीयो के विरुद्ध की गई कार्यवाही

रतलाम । पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार (भा पु से) द्वारा सटोरीयो के विरुद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु सभी थानो को निर्देशित किया गया है । जिसके अंन्तर्गत पुलिस अधीक्षक रतलाम अमीत कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन मे अति.पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम सत्येन्द्र घनघोरीया के मार्गदर्शन मे थाना माणकचौक रतलाम के थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह गाडरिया के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी ।
दिनांक 02.12.24 को टीम द्वारा बाजना बस स्टेण्ड , मोमीनपुरा मांडली व धान मण्डी मे दबीश दी जाकर अवैध सट्टा करने वाले सटोरीयो 01 लोकेश पिता जगदीश दर्जी उम्र 28 साल नि.प्रितम नगर रतलाम 02 गुड्डु पिता बाबु निनामा उम्र 38 साल नि. बावडी थाना शीवगढ 03 मोहम्मद रफीक उर्फ बीच्छु पिता अब्दुल रहमान उम्र 52 साल नि. 73 राजेन्द्र नगर रतलाम 04 रउफ पिता मोहम्मद रफीक खान उम्र 30 साल नि. कसाई मण्डी हाट रोड रतलाम 05 भेरुलाल पिता रुग्नाथ निनामा उम्र 28 साल नि. ग्राम नंदलई रतलाम 06 अमित उर्फ संतोष पिता राधेश्याम राठौर उम्र 38 साल नि. 27 हीम्मत नगर रतलाम के कब्जे से 2540/- रुपये ,सट्टा सामग्री जप्त की जाकर प्रथक-प्रथक अपराध क्र. 643/24, 644/24 ,645/24, 646/24, 647/24 ,648/24, धारा 4 (क) सट्टा अधि. का पंजिबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण मे सट्टा संचालन करने वाला रफीक पिता गफुर घोसी नि.मांडली मोमीनपुरा रतलाम व गोलु गवली नि. बाजन बस स्टेण्ड रतलाम जो फरार है, जिसकी तलाश जारी है ।
जप्त मश्रुका- नकदी 2540/- रुपये, सट्टा सामग्री ।

गिरफ्तार आऱोपी-

  1. लोकेश पिता जगदीश दर्जी उम्र 28 साल नि.प्रितम नगर रतलाम
  2. गुड्डु पिता बाबु निनामा उम्र 38 साल नि. बावडी थाना शीवगढ
  3. मोहम्मद रफीक उर्फ बीच्छु पिता अब्दुल रहमान उम्र 52 साल नि. 73 राजेन्द्र नगर रतलाम
  4. रउफ पिता मोहम्मद रफीक खान उम्र 30 साल नि. कसाई मण्डी हाट रोड रतलाम,
  5. भेरुलाल पिता रुग्नाथ निनामा उम्र 28 साल नि. ग्राम नंदलई रतलाम
  6. अमित उर्फ संतोष पिता राधेश्याम राठौर उम्र 38 साल नि. 27 हीम्मत नगर रतलाम

सरहानीय भूमिकाः- उनि प्रविण वास्कले , कार्य.उनि ए.पी.सींह , सउनि शिवनाथ सिंह राठौर, प्र.आर.764 रमेश चौहान ,चीता पार्टी आर. 875 रणवीर सिंह , आर. 319 गोविंद गेहलोद , आर.722 चन्द्रशेखर, आर.19 अविनाश मीश्रा माणकचौक रतलाम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *