सबकी मदद से सेवा में रतलाम का नाम रोशन

सबकी मदद से सेवा में रतलाम का नाम रोशन

रतलाम। घर से बिछडी नागपुर निवासी महिला को घर पहुंचने के बाद विगत तीन दिन में तीन महिलाओं को शहर के विभिन्न समाजसेवी, जिला प्रशासन, अस्पताल प्रशासन के सहयोग से इलाज के बाद घर के लिए रवाना किया। उक्त जानकारी देते हुए जिला रोगी कल्याण समिति सदस्य गोविंद काकानी ने बताया कि प्रथम प्रकरण मे महिला जिसे अपनों ने दुख दिया परंतु जिला प्रशासन के निर्देश पर गोविंद काकानी द्वारा जिम्मेदारी लेते हुए वन स्टाफ सेंटर में भर्ती प्रीति बंजारा उम्र 45 वर्ष निवासी दीनदयाल नगर, रतलाम को जिला चिकित्सालय आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। जिसके दोनों हाथ व पांव में फैक्चर होने पर दर्द से परेशान महिला को इलाज करवा कर गोपाल पाटीदार की एंबुलेंस से निशुल्क रेलवे स्टेशन भेजा गया| जहां पर जीआरपी पुलिस के आरिफ बैग की मदद से रेलवे कोच में अंदर तक पहुंचा गया। जहां से वे अपने मायके गोवर्धनपुरा इटावा राजस्थान के लिए रवाना हुई।
द्वितीय प्रकरण सुरेशी पति मनोज उम्र 40 वर्ष निवासी टोंक राजस्थान हाल मुकाम हुसैन टेकरी जावरा को कमजोरी की हालत में जिला चिकित्सालय आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया। हीमोग्लोबिन मात्र 5 होने से मरीज को दो यूनिट ब्लड जिला चिकित्सालय से निशुल्क उपलब्ध करवाया एवं दवाइयां से ठीक होने से 7 दिन बाद जाते वक्त एक माह की दवा ताकत और विटामिन की दी गई। तृतीय प्रकरण सेवंती पति राकेश बलाई उम्र 30 वर्ष निवासी पेटलावद जिला धार हाल मुकाम हुसैन टेकरी को नींद नहीं आना, कमजोरी एवं मनोरोगी की दशा में जिला चिकित्सालय आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया| जिसे 7 दिनों में आयरन सुप्रोज, मल्टीविटामिन आदि दवाइयां से ठीक करके छुट्टी होने के पूर्व एक माह की दवाई विटामिन आयरन की गोलियां आदि प्रदान की गई। काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी, श्रीमती सुनीता काकानी, गोलू भैया, गोपाल पाटीदार ,जिला प्रशासन, अस्पताल प्रशासन एवं आरिफ बेग जीआरपी रतलाम का मरीजों ने हृदय से धन्यवाद अर्पित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *