रतलाम । त्रि दिवसीय सेवा कार्य के अंतर्गत 8 दिसंबर 2024 रविवार को विशाल रक्तदान शिविर मानव सेवा समिति कॉलेज रोड मे आयोजित किया गया। शिविर प्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे तक आयोजित हुआ । सर्वप्रथम स्व. श्री प्रेम उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया तत्पश्चात रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का संचालन चिराग असरानी ने किया। इसमें मुख्य अतिथि महापौर प्रहलाद पटेल रहे । महापौर प्रहलाद पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं श्री उपाध्याय जी के साथ में नगर निगम में साथ में रहे हैं। वे स्वच्छ साफ छवि के नेता थे उनमें किसी भी प्रकार का छल कपट नहीं था और वह लोगों की भलाई के लिए हमेशा तत्पर रहते थे तथा कार्यक्रम के अंत में रक्तदान के सर्टिफिकेट महापौर श्री पटेल द्वारा वितरित किए गए। शिविर में मनोहर पोरवाल, राकेश मिश्रा, नरेंद्र पुरोहित, कपिल व्यास,गौरव त्रिपाठी, वीरेंद्र गोराना, पंकज भाटी, दिनेश वाघेला,अनिल झालानी, भूपेंद्र खंडेलवाल, हेमंत मुणत,शैलेंद्र सोनी सहित पदमा उपाध्याय, राखी व्यास, राजेश निरंजनी, डॉ अखिलेश व्यास आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे । कार्यक्रम का आभार स्नेहिल उपाध्याय ने माना। उक्त जानकारी रखी व्यास ने दी।