भोजपाल महोत्‍सव मेले को और भी भव्‍य बनाया जाएगा- कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्‍यप

भोपाल का नाम भोजपाल करने का आग्रह

रतलाम/ भोपाल, 9 दिसंबर। एमएसएमई मंत्री चेतन्‍य कुमार काश्‍यप ने आज यहां भोजपाल महोत्सव मेला में एकत्रित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि अगले वर्ष से इस मेले में सूक्ष्म, लघु और मध्‍यम उद्योगों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। मेले को एम्‍यूजियम पार्क (मनोरंजन उद्यान) का स्वरूप देने का प्रयास भी होगा। इससे विराट मेले का और भी भव्य स्वरूप निखरेगा।
मेलों के महत्‍व को प्रतिपादित करते हुए मंत्री श्री काश्‍यप ने कहा कि मेले भारतीय संस्‍कृति का प्राचीन काल से अभिन्‍न अंग रहे है। उन्‍होंने कहा कि राजाभोज के नाम पर नौ वर्ष पूर्व प्रारंभ हुए इस मेले का विराट स्‍वरूप देखकर हर्ष का अनुभव हो रहा है। बिना किसी मंदिर अथवा धार्मिक आयोजन के इतने बड़े मेले का आयोजन करना असाधारण बात है।
मंत्री श्री काश्‍यप ने कहा कि राजा भोज ने तालाबों का निर्माण और लोहे को ढालने का कार्य प्रारंभ कर विकास की अवधारणा दी है। हमें इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने आशा व्यक्त की कि मेला नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा।
मंत्री श्री काश्‍यप मेला आयोजन समिति के संयोजक विकास वीरानी और पदाधिकारियों के आग्रह पर मेला स्थल पहुँचे थे। मेले में पहुँचने पर संयोजक विकास वीरानी, अध्यक्ष सुनील यादव और अन्य पदाधिकारियों ने श्री काश्‍यप का पुष्पहार से स्वागत किया। अध्‍यक्ष श्री यादव ने मंत्री जी से आग्रह किया कि वे भोपाल का नाम भोजपाल करने और मेले में वाहनों को टैक्स में छूट देने का प्रस्ताव कैबिनेट से पारित कराए। मेले में कटंगी (बालाघाट) विधायक गौरव पारधी, भाजपा नेता सवाईसिंह सिसोदिया और उद्योगपति शैलेन्‍द्र मनावत भी उपस्थित रहे। मशहूर इंडियन आइडियल गायक नितिन कुमार ने भजनों और फिल्मी गानों की प्रस्तुति देकर लोगों का मनोरंजन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *