बढ़ती जागरूकता पांच घंटे में दो नेत्रदान, महिलाओं ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

रतलाम । रतलाम शहर में नेत्रदान के प्रति जागरूकता बढ़ती जा रही हैं। लगातार ग्राफ में वृद्धि हो रहा हैं, यह सब रतलाम शहर में नेत्रदान के प्रति जागरूकता से हो रहा है नेत्रम संस्था के हेमन्त मूणत ने बताया रविवार को दो नेत्रदान सम्पन्न हुए। पहला नेत्रदान शुभम श्री कॉलोनी निवासी 86 वर्षीय सुश्राविका श्रीमती जस बाई लोढ़ा धर्मसहायिका स्व .बापूलाल लोढ़ा (टोपीवाला)के निधन होने की सूचना मिलने पर महेन्द्र गांग, सचिन चोपड़ा दिनेश अग्रवाल, नीलेश गांधी की प्रेरणा से पुत्र दिलीप लोढ़ा एवम परिजनों ने नेत्रदान की सहमति दी ।
दुसरा नेत्रदान वी आई पी नगर निवासी 83 वर्षीय श्रीमती कमला बाई कुमावत के निधन के पश्चात शव रखने की पेटी की व्यवस्था करते-करते परिवारजन से नेत्रदान की चर्चा । गोविंद काकानी से हुई और उनकी पुत्रियों श्रीमती दाखाबाई, श्रीमती रुक्मिणी बाई, श्रीमती नर्मदा बाई और श्रीमती अयोध्या बाई ने तत्काल सहमति गोविंद काकानी एवम अशोक सिलावट को प्रदान की ।
दोनों ही नेत्रदान के लिए बड़नगर गीता भवन न्यास के ट्रस्टी एवम नेत्रदान प्रभारी डॉ जी एल ददरवाल (कुमावत) को नेत्रम संस्था के माध्यम से सूचना दी डाक्टर जीएल ददरवाल अपनी टीम के परमानन्द राठौर ,मनीष तलाच को साथ लेकर बड़नगर से रतलाम पहुंचे और मृतात्मा का कार्निया लिया।
नेत्रदान के दौरान हेमन्त मूणत, ओमप्रकाश अग्रवाल,नवनीत मेहता भगवान ढालवनी शलभ अग्रवाल गोपाल पतरावाला जयंती लाल सिलावट उपिस्थत थे नेत्रदान की सहमति देने वाले लोढ़ा एवम कुमावत परिवार के सदस्यों को नेत्रम संस्था एवम काकानी सोशल वेलफेयर के सदस्यों ने धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *