रतलाम । 21 दिसम्बर से आयोजित होने वाले 11 दिवसीय 71 वें महारूद्र यज्ञ की तैयारियों को लेकर श्री सनातन धर्म सभा एवं महारूद्र यज्ञ समिति की एक बैठक पूर्व विधायक कोमल सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में माणक चौक स्थित श्री गोपाल जी का बड़ा मंदिर पर आयोजित हुई । बैठक में सनातन धर्म सभा एवं महारूद्र यज्ञ समिति अध्यक्ष अनिल झालानी ने यज्ञ की तैयारियों के सम्बंध में चर्चा करते हुए बताया कि त्रिवेणी स्थित धर्मस्थल पर रंग रोगन, सफाई आदि का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है तथा विभिन्न कार्यो के लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया गया है । आपने बताया कि इस बार ध्वजारोहण, शुभारम्भ एवं अग्नि प्रवेश कार्यक्रम में निर्वाण पीठाधीश्वर परम पूज्य महामंडलेश्वर राजगुरु स्वामी विशोकानन्द जी के द्वारा किया जाएगा । बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि प्रतिदिन सायंकाल 5 बजे होने वाली आरती में सनातन समाज के विभिन्न घटकों को भी इसमें आमंत्रित किया जाए। यह निश्चय किया गया कि प्रतिदिन 2 से 3 समाज के लोग सह यजमान के रूप में आरती में सम्मिलित हो। बैठक में बांग्लादेश में हो रही घटनाओं पर सदस्यों द्वारा रोष व्यक्त करते हुए केन्द्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप कर हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय पहल करने के प्रस्ताव को प्रस्तावित किया गया। बैठक में सदस्यों ने अगर जी का मंदिर में मरम्मत के नाम पर हो रहे निर्माण कार्य को लेकर भी चर्चा की गई तथा इस मुद्दे को प्रशासन के समक्ष उठाने की बात कहीं । बैठक में समाज की वार्षिक पत्रिका का विमोचन करते हुए धन संग्रह की कार्यवाही भी प्रारम्भ की गई । आगामी दिनों में आयोजन से सम्बंधित उपसमिति की बैठक आयोजित कर सदस्यों को सक्रिय किया जावें ताकी कार्यक्रम भव्य रूप से सफल व सम्पन्न हो । अंत में नगर के धर्मावलंबियों से इस धार्मिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ लेने की अपील की ।