मानवाधिकार पर कार्यशाला का आयोजन

रतलाम । शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतलाम के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा मानव अधिकार दिवस 10दिसंबर 2024 को कार्यशाला का आयोजन डॉ सुरेश कटारिया प्राचार्य की अध्यक्षता तथा श्रीमती सबा खान उपभोक्ता फोरम की पूर्व सदस्य,काउंसलर महिला बालविकास वनस्टॉप सेंटर प्रबंधक एवं एडमिनिस्ट्रेटर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट एस एम शर्मा मेमोरियल मेडिकल संस्थान रतलाम के मुख्य वक्तव्य के साथ आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथि स्वागत संस्था के प्राचार्य तथा प्राध्यापकों द्वारा किया गया।
अतिथि परिचय डॉ माणिक डांगे ने दिया।विषय प्रवर्तन डॉ मंगलेश्वरी जोशी विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान द्वारा किया।आपने बताया कि मानव अधिकार मानव के मानव होने की गरिमा एवं हममें अंतर्निहित मानवीय गुणों की अभिव्यंजना है।मानव अधिकार के 30 अनुच्छेदों का सार्वभौमिक घोषणा-पत्र का वाचन हैप्पी सिसोदिया प्रिया लोदवाल सालेहा कुरैशी कविता पाटीदार योग्यता जैन दीपिका कसेरा द्वारा किया गया।
कार्यशाला में मुख्य वक्तव्य देते हुए श्रीमती सबा खान ने छात्राओं को सीख देते हुए मानवाधिकार के वास्तविक अर्थ को स्पष्ट करते हुए अधिकारों की मांग करने के पूर्व हमें मानवता के गुणों को आत्मसात करने की आवश्यकता है इस बात पर बल दिया।मानवाधिकार व मौलिक अधिकार के बीच अंतर को भी प्रतिपादित किया।अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए प्राचार्य डॉ कटारिया ने अधिकार के साथ कर्तव्यों के निर्वहन करने का आव्हान छात्राओं से किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ सुनीता जैन ने किया तथा आभार डॉ जोशी ने माना। इस अवसर पर डॉ सुनीता श्रीमाल डॉ बी वर्षा डॉ अनामिका सारस्वत डॉ सुरेश चौहान डॉ वी एस बामनिया प्रो नीलोफ़र खामोशी डॉ मीना सिसोदिया डॉ संध्या सक्सेना प्रो सौरभ गुर्जर एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *