- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रतलाम जिले की लाडली बहनों के बैंक खातों में करीब 31 करोड रुपए सहायता राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में राशि अंतरित हुई
- मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान का शुभारंभ हुआ
रतलाम 11 दिसम्बर 2024। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को सिंगल क्लिक द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना अंतर्गत जिले की लगभग 2 लाख 55 हजार बहनों के बैंक खातों में करीब 31 करोड रुपए सहायता राशि अंतरित की। अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के अंतर्गत रतलाम जिले में भी सामूहिक गीता पाठ किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जिले के 81284 सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के बैंक खातों में भी पेंशन राशि अंतरित की। बुधवार को राज्य शासन के महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान का शुभारंभ भी किया गया जिसके तहत पात्र हितग्राहियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शिविर आयोजित करके दिया जा रहा है।
इस अवसर पर रतलाम कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में महापौर श्री प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, पार्षदगण श्री विशाल शर्मा, श्री दिलीप गाँधी, श्री मनोहरलाल राजू सोनी, श्रीमती सपना त्रिपाठी, श्री परमानन्द योगी, श्री योगेश पापटवाल, जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, निगमायुक्त श्री हिमांशु भट्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री रजनीश सिन्हा, उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा, परियोजना अधिकारी डूडा श्री रवि गुप्ता, परशुराम कल्याण बोर्ड के जिला प्रभारी श्री अनुराग लोखंडे आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर गीता परिवार की श्रीमती रुचि लोखंडे, श्रीमती हर्षा काले, श्रीमती विशाखा सूभेदार, श्रीमती सुनीता पुंरदरे, श्रीमती वैशाली हुंडेकरी, श्रीमती प्रतिमा सोनटके द्वारा श्रीमद् भागवत गीता के अध्याय का सामूहिक पाठ किया गया गया। महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने अपने संबोधन में श्रीमद् भागवत गीता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जीवन की कठिनाइयों में श्रीमद् भागवत गीता व्यक्ति का मार्ग प्रशस्त करती है, आपको राह दिखाती है। गीता बताती है कि जीवन कैसे जिया जाए, कैसे मोक्ष प्राप्त हो। महापौर श्री पटेल ने अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के सराहनीय आयोजन पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा सुना गया। इस दौरान कलेक्टर कार्यालय परिसर में श्रीमद् भागवत गीता पर आधारित एक चित्र प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। कार्यक्रम का संचालन श्री नरेंद्र त्रिवेदी ने किया।