रतलाम। 8 नवंबर को ट्रेन में यात्रा करते समय रमेश चंद्र ठाकुर जाति राजपूत उम्र 63 वर्ष मूलनिवासी ग्राम ठारु तहसील जोगिंदर नगर जिला मंडी हिमाचल प्रदेश हाल निवास मुंबई की तबीयत खराब लगने पर उन्होंने मोबाइल पर सुपुत्र अभिषेक ठाकुर को जानकारी दी और रतलाम के प्लेटफार्म पर उतर गए परंतु इलाज मिले उसके पहले मौत हो गई। जीआरपी रतलाम द्वारा प्लेटफार्म नंबर 5 से मृत अवस्था में डॉ लक्ष्मी नारायण पांडे मेडिकल कॉलेज ले जाकर शव को रखवा कर परिजनों सुपुत्र अभिषेक राजपूत ,सुपुत्री श्रीमती कमलेश राणा व दामाद राजेंदर राणा को रतलाम बुलवाया। परिवार को रतलाम के बारे में जानकारी नहीं थी अतः जीआरपी पुलिस ने पोस्टमार्टम के पश्चात अंतिम संस्कार मैं मदद के लिए काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव समाजसेवी गोविंद काकानी को पूरी घटना से अवगत करवाया। उन्होंने तत्काल सबको वहां से सिंधी समाज के शव वाहन से शमशान पहुंचाया और स्वयं अपने फाउंडेशन की ओर से अंतिम क्रिया की सामग्री लेकर शमशान पहुंचे। मंत्र और विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार परिवार सदस्य, जीआरपी पुलिस प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह रावत, आरक्षक अनिल देवल, मनोज बोरवाल एवं मित्रों की उपस्थिति में समन्वय परिवार, प्रभु प्रेमी संघ एवं काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से श्रद्धांजलि देकर किया। आज दोपहर देहरादून से हिमाचल प्रदेश घर के लिए रवाना हुए।