जन्म प्रमाण-पत्र के 250 प्रकरण लंबित होने पर की नाराजगी व्यक्त
रतलाम । नगर निगम विकास शाखा स्थित जन्म, मृत्यु एवं विवाह पंजीयन शाखा का महापौर प्रहलाद पटेल ने आकस्मिक निरीक्षण कर जन्म, मृत्यु व विवाह पंजीयन प्रमाण-पत्रों की जानकारी लिये जाने पर जन्म प्रमाण-पत्र के 250 से अधिक प्रकरण लंबित होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित कर्मचारी को निर्देशित किया कि कार्य समय पर पूर्ण करें जिससे नागरिकों को अनावश्यक चक्कर ना लगाना पड़े।
जन्म प्रमाण-पत्र देरी से मिलने की शिकायतों पर महापौर प्रहलाद पटेल ने जन्म, मृत्यु एवं विवाह पंजीयन शाखा का निरीक्षण कर प्रमाण-पत्रों की जानकारी संबंधित कर्मचारी संदीप गौसर से लेने पर बताया कि 250 प्रकरण लंबित है। महापौर प्रहलाद पटेल ने निर्देशित किया कि 250 प्रकरण लंबित होना आपकी कार्य के प्रति लापरवाही दर्शित करता है कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कार्य में गति लाये जाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल ने जन्म, मृत्यु एवं विवाह पंजीयन शाखा में एक अतिरिक्त कर्मचारी पदस्थ किया।