आयुष विभाग द्वारा आमजन को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए विगत एक वर्ष में ठोस प्रयास

रतलाम 16 दिसम्बर 2024। आयुष विभाग द्वारा विगत एक वर्श में मुख्यमंत्री डा. यादव की मंशानुसार आमजन को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए ठोस प्रयास किए गए हैं। मुख्यमंत्री डा. यादव द्वारा लागू की गई योजनाओं का लाभ पूरे जिले में प्रदान किया जा रहा है। विभाग की वैद्य आपके द्वार योजना, देवारण्य योजना, योग से निरोग कार्यक्रम, मलेरिया उन्मूलन, स्वास्थ्य मेलों, औषधीय पौधों के वितरण द्वारा आमजन में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता उत्पन्न की गई है।
जिला आयुष अधिकारी डा. राठौर ने बताया कि वैद्य आपके द्वार योजना अन्तर्गत आयुष क्योर टेलीमेडिसीन एप डाउनलोड करने में रतलाम जिला संभाग में तीसरे स्थान पर है। देवारण्य योजना में 50 किसानों का चयन कर प्रशिक्षण दिया गया है तथा दो हजार से अधिक औशधीय पौधों का निःशुल्क वितरण किया गया है। मलेरिया उन्मूलन के अन्तर्गत मलेरिया आफ 200 औशधि 132472 व्यक्तियों को खिलाई गई है। विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हैं। जिले में 26489 व्यक्ति विभिन्न शिविरों के माध्यम से लाभान्वित किए गए हैं।
आयुष आपके द्वार योजनान्तर्गत विभाग कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर 23 हजार 198 व्यक्तियों को औषधियों का निःशुल्क वितरण किया गया है। एक पेड माँ के नाम अभियान में 1800 औषधिय पौधे लगाए गए हैं। विभाग द्वारा नवाचार किए जाकर विभिन्न स्थानों पर लोगों में तनाव, अवसाद को दूर करने, मानसिक स्वास्थ्य को सुधार करने के लिए ध्यान-योग की विशेष कार्यशालाएं आयोजित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *