जैन दिवाकर परिवार चितौड़गढ़ द्वारा गुरु दिवाकर वन्दन यात्रा का आयोजन किया गया

चितौड़गढ़। जैन दिवाकर परिवार चितौड़गढ़ द्वारा दिनाकं 15 दिसम्बर 2024 रविवार को गुरु दिवाकर वन्दन यात्रा का आयोजन किया गया। जो कि चितौड़गढ़ से बस द्वारा प्रातः रवाना होकर कोटा नन्द भवन पहुचे । जंहा गुरुदेव का देवलोकगमन हुआ था । श्रमण संघीय, जैन दिवाकरीय, उप प्रवर्तक, उपाध्याय प्रवर श्री मूल मुनि जी म.सा. के सुशिष्य श्री राकेश मुनि जी व महासती श्री श्यामा जी सुदर्शना जी म.सा. के साथ चित्तौड़गढ़, कोटा और विभिन्न क्षेत्रों के गुरु भक्त श्रावक- श्राविकाओं ने नंद भवन से जैन दिवाकर समाधी स्थल चक्की बावड़ी व जैन दिवाकर पावन तीर्थ स्थल वल्लभ वाडी तक पैदल चलकर गुरु भक्ति का अनूठा परिचय दिया। दोपहर को तीर्थ – स्थल पर भव्य भजन संध्या का आयोजन रखा गया जिसमें राजेश जैन खन्ना एवम प्रबल जैन एण्ड पार्टी नीमच ने बहुत सुन्दर गुरु भजनों की प्रस्तुति दी। राकेश मुनि जी ने आशीवर्चन प्रदान किया। सम्पूर्ण कार्यक्रमों में सभी उम्र के लोगों का बहुत गजब का उत्साह व गुरुभक्ति का नजारा दिख रहा था। आयोजक श्री जैन दिवाकर परिवार, चित्तौड़गढ़ का प्रयास व उत्साह अनुकरणीय व अभिनंदनीय है। अन्य गुरु भक्तो को प्रेरणा देने वाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *