बुरानाबाद (खाचरौद) l शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय बुरानाबाद में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तहसील विधिक साक्षरता समिति खाचरौद के अध्यक्ष अतिरिक्त जिला न्यायधीश शोएब खान, विशिष्ट अतिथि व्यवहार न्यायधीश पंकज बूटानी, वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मीनारायण जोशी तथा युवा अभिभाषक हर्षित चौरड़िया रहे l कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य धीरेन्द्र कुमार मेहता ने की l
कार्यक्रम का शुभारम्भ समस्त अतिथियों ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया l तत्पश्चात प्राचार्य श्री मेहता एवं उप प्राचार्य श्री आर के सेजवार ने समस्त अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया इसके बाद प्राचार्य मेहता ने विद्यालय की संक्षिप्त जानकारी प्रदान करते हुए स्वगात उद्बोधन दिया l
मुख्य अतिथि जिला न्यायधीश शोएब खान ने अपने संबोधन में छात्र छात्राओं को आत्मरक्षा के अधिकार, सयबर सुरक्षा तथा विभिन्न अपराधों की सजा के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान कीl न्यायधीश बूटानी ने विद्यार्थियों को न्यायिक सेवा में करियर बनाने के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान कियाl अधिवक्ता जोशी ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें प्रदान की।
अभिभाषक हर्षित चौरड़िया ने बच्चों को भारतीय कानून व्यवस्था एवं संविधान की जानकारी प्रदान करते हुए कानूनी जागरूकता का समाज के लिए महत्व बतायाl कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के उप प्राचार्य आर के सेजवार ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रगट कियाl कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात अतिथियों ने विद्यालय के बच्चों द्वारा निर्मित विभिन्न कला कृतियों की प्रदर्शनी का अवलोकन कर उनका उत्साहवर्धन कियाl कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक श्री राजेश कुमार सिंह मरावी ने किया l