- आमलिया भेरू में आयोजित जनकल्याण शिविर का अवलोकन
- 67 जलकर डायरी का किया वितरण
रतलाम । वार्ड क्रमांक 14 में श्रीकृष्ण टॉकिज वाली गली व प्यारे मिंया वाली गली में 7 लाख की लागत से सीमेन्ट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन महापौर प्रहलाद पटेल ने क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती मनीषा व्यास, पूर्व पार्षद रजनीकान्त व्यास, पार्षद प्रतिनिधि शशिकान्त व्यास तथा क्षेत्रिय नागरिकों के साथ विधिवत् पूजा-अर्चना कर किया।
इस अवसर पर महापौर प्रहलाद पटेल ने आमलिया भेरू आंगनवाड़ी भवन पर आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण षिविर का अवलोकन कर नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित हितग्राहियों को शत-प्रतिशत लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा वार्ड 14 में 67 अवैध नल कनेक्षन जिन्हे वैध किया गया उनकी जलकर डायरी का वितरण उपभोक्ताओं को प्रतिमाह जलकर की राषि जमा करने हेतु कहा।
महापौर प्रहलाद पटेल ने अपने उद्बोधन में उपस्थितों से अपील की है कि स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जावे धरती हमारी माता है और माता को गंदा नहीं रखा जा सकता है गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी हमें रतलाम को स्वच्छता में प्रथम पायदान पर लाना है।
उक्त अवसरो पर सरोज कुमार चौधरी, कृष्णा केलवा, जयंतीलाल चौधरी, स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह, वार्ड दरोगा नितिन फ़तरोड, प्रचार प्रसार प्रभारी शैलेन्द्र गोठवाल, पप्पू मिश्रा, हेमंत सोलंकी, चंदन पवार के अलावा क्षेत्रीय नागरिक आदि उपस्थित रहे।