सनातन धर्म सभा एवं महारूद्र यज्ञ समिति द्वारा
रतलाम । त्रिवेणी तट पर 21 दिसम्बर से आयोजित होने वाले 11 दिवसीय महारूद्र यज्ञ के सम्बंध में पूर्व विधायक कोमलसिंह राठौर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बताया कि 21 दिसम्बर से प्रारम्भ होने वालेे महारूद्र यज्ञ के पूर्व दिवस 20 दिसम्बर को प्रात: 9 बजे इस वर्ष के यजमान श्रीमती प्रेमलता संजय दवे बागड़ों का वास स्थित अगरजी का मंदिर में भगवान चौमुखा महादेव का अभिषेक कर आशीर्वाद ग्रहण करेंगे । इसके पश्चात दोपहर में त्रिवेणी तट पर यज्ञ आचार्य पंडित दुर्गाशंकर ओझा एवं 21 भूदेव तथा यजमान दंपति द्वारा हेमाद्री स्नान किया जाएगा। इसके बाद सभी यज्ञशाला में प्रवेश कर सकते हैं और यज्ञ में शामिल हो सकते हैं।
बैठक में आयोजन सम्बंधी कार्यो आदि के संदर्भ में चर्चा की गई । अध्यक्ष अनिल झालानी ने यज्ञ एवं संत श्री विशोकानंदजी के तेजस्वीता का वर्णन करते हुए यज्ञ एवं ध्वज वंदन उत्सव में सभी धर्मालंबियों से परिवार सहित उपस्थिति होने का आग्रह किया । आपने बताया कि 21 दिसम्बर को प्रात: 10.30 बजे महानिर्वाणी अखाड़े के आचार्य महामण्डेश्वर स्वामी श्री विशोकानंदजी महाराज के द्वारा ध्वजारोहण के साथ महायज्ञ का विधिवत शुभारम्भ होगा । तत्पश्चात यज्ञवेदी में ज्योत प्रज्जवलन कर यज्ञ आरम्भ होगा । महारूद्र यज्ञ के सफल आयोजन के लिए सनातन समाज के कई कार्यकर्ता दिन-रात व्यवस्था में जुटे हुए है। यज्ञाचार्य पंडित दुर्गाशंकर जी ओझा ने यज्ञ के इतिहास तथा यज्ञ की सफलता हेतु विभिन्न बिन्दुओं पर प्रकाश डाला।
बैठक में सनातन धर्म सभा के श्री राजेन्द्र शर्मा, सचिव नवनीत सोनी, कन्हैयालाल मौर्य, राजेश दवे, ब्रजेन्द्र मेहता, कैलाश झालानी, मनोज शर्मा, मोहनलाल भट्ट, हरिश सुरोलिया, मुन्नालाल शर्मा, हेेेमेन्द्र उपाध्याय, सत्यदीप भट्ट, महेश बाहेती, दिनेश दवे, सत्यनारायण पालीवाल, नरेन्द्र जोशी, सत्यनारायण शर्मा, शैलेन्द्र शर्मा, सुरेश दवे, बद्रीलाल पाटीदार, धन्नालाला पाटीदार, श्रीमती तारा सोनी, श्रीमती हंसा बहन व्यास आदि ने श्रद्धालुओं से सनातन धर्म सभा द्वारा 71 वर्ष से आयोजित होते जा रहे इस पुनीत कार्य में अधिक से अधिक की संंख्या में भाग लेने का अनुरोध किया है ।