रतलाम । निर्वाण पीठाधीश्वर परम पूज्य आचार्य महामण्डेश्वर स्वामी विशोकानंद भारती जी महाराज, स्वामी देवस्वरूपानंदजी, स्वामी आत्मानंद जी सरस्वती आदि सन्तों ने परम पूज्य डोंगरे महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर श्री बद्रीनारायण सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित अन्न क्षेत्र के तहत दरिद्रनारायण को भोजन परोसकर आयोजन की शुरुआत की।
त्रिवेणी के भवन तट पर गत 41 वर्षों से श्री डोंगरेजी महाराज की स्मृति में श्री बद्रीनारायण सेवा ट्रस्ट द्वारा अन्य क्षेत्र संचालित किया जा रहा है, जहां पर प्रतिदिन दरिद्र नारायण की सेवा भोजन द्वारा की जाती है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र शर्मा एवं नवनीत सोनी ने बताया कि गत 41 वर्षों से अन्य क्षेत्र का संचालन प्रतिदिन किया जा रहा है जिसमें भोजन के पहले निराश्रितों द्वारा करीब 30 मिनट तक भजन कीर्तन किया जाता है। तत्पश्चात उन्हें भोजन प्रसादी परोसी जाती है। 42 वें अन्न उत्सव के तहत संतों ने निराश्रितों को भोजन परोसा।