मैदानों पर शुरू हुई खेल स्पर्धाएं

शतरंज की बिछी बिसात, तो व्हालीबॉल में छाया रोमांच

रतलाम। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित 25वां खेल चेतना मेला के 21 दिसंबर को शुभारंभ के साथ ही सभी मैदानों पर अलग-अलग खेल स्पर्धाओं की भी शुरुआत हो चुकी है। मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों में जोश देखते ही बन रहा था। चार दिवसीय खेल मेला में शुरुआत के साथ ही मैदानों पर अलग-अलग खेलों में रोचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं।
सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट ग्राउंड पर व्हालीबॉल, बास्केटबॉल और बैडमिंटन के रोमांच से भरपूर मुकाबले देखने को मिले तो वहीं दूसरी और विधि महाविद्यालय में शतरंज की बिसात बिछते ही नन्हे खिलाड़ी अपनी बेहतरीन चाल चलकर विपक्षी खिलाड़ी को मात देने में दिमागी ताकत लगाते नजर आए। खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए मैदानों पर उनके समर्थकों के साथ बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे। स्पर्धा के दौरान शुरूआती दौर के परिणाम भी सामने आने लगे है।
खेल चेतना मेला में नेहरू स्टेडियम में आयोजित कबड्डी के जूनियर एवं सीनियर बालक वर्ग के मुकाबले हुए। जूनियर बालक वर्ग में शासकीय जवाहर स्कूल, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, शासकीय विनोबा हाट की चौकी स्कूल ने जीत हासिल की जबकि गोधरा पैराडाइज स्कूल, संस्कृति अकादमी को वॉक ओवर मिला। सीनियर बालक वर्ग में जेथ पब्लिक स्कूल, संत मीरा स्कूल, गुरु रामदास पब्लिक स्कूल, हिमालय स्कूल, जैन बालक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल और द सैफायर स्कूल की टीम विजेता रही। फुटबॉल के रोमांचक मुकाबले में रेलवे स्कूल, द सैफायर स्कूल, मॉर्निंग स्टार स्कूल जावरा रोड, श्री गुरु तेग बहादुर अकेडमी, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल ने अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।
नेहरू स्टेडियम में क्रिकेट, खो-खो, टेबल टेनिस के मैच, शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय परिसर में एथलेटिक्स एवं हॉकी, कालिका माता सत्संग हॉल में शरीर सौष्ठव, संत कंवरराम नगर क्रीड़ा केंद्र पर योग, मलखंब एवं स्केटिंग, रेलवे ग्राउंड पर फुटबॉल, डीआरएम ऑफिस रेलवे ऑफिसर क्लब पर तैराकी और स्टेशन रोड पर शूटिंग की स्पर्धा की शुरुआत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *