1100 एकासन व विशिष्ट सम्मान के साथ मना आचार्य श्री रामलाल जी मसा का सुवर्ण दीक्षा महोत्सव

रतलाम । श्री साधुमार्गी जैन संघ रतलाम द्वारा आचार्य प्रवर श्री रामलाल जी महाराज साहब के दीक्षा के 50 वर्ष पूर्ण होने पर महतम महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है जिसकी शुरुआत 1100 एकासन की तपस्या के साथ की गई जिसमें 122 छोटे बच्चों ने भी एकासान किया इसमें छोटा 5 वर्षी बच्चा गुनिश मांडोत ईसका सहभागी बना कार्यक्रम में साथही वीर परिवार स्वाध्याय सेवा देने वाले एवं महत्व महोत्सव में अन्य अन्य प्रतिभाभागियों का सम्मान किया गया ।
उपरोक्त जानकारी देते हुए साधुमार्गी जैन संघ के प्रीतेश गादिया ने बताया कि यह कार्यक्रम आगामी 50 दिवस तक विभिन्न विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ मनाया जाएगा जो की 9 फरवरी 2025 को पूर्ण होगा इस अवसर पर प्रातः 8:30 से 9:30 शासन दीपक श्री हेमंत मुनि जी म सा आदि ठाणा के प्रवचन का लाभ सभी को मिला इसके पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत प्रभा जी कोठारी ने मंगलाचरण के साथ की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हिम्मत जी कोठारी राष्ट्रीय मंत्री कमल पिरोदिया संघ अध्यक्ष कांतिलाल छाजेड़ मंत्री अशोक पिरोदिया महतम महोत्सव संयोजक विनोद मेहता महिला मंडल समता युवा संघ बहू मंडल बालक मंडल बालिका मंडल के अध्यक्ष श्रीमती किरण चंडालिया श्रीमती सोनाली गोलेछा अर्पित गांधी नमन कोठारी कु परी लसोड़ का स्वागत बालिका मंडल की बालिकाओं द्वारा किया गया उसके पश्चात संघ अध्यक्ष श्री छाजेड़ ने अपना अध्यक्ष उद्बोधन प्रस्तुत किया इस अवसर पर श्री हिम्मत कोठारी ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें ऐसे गुरु की सानिध्य प्राप्त हुआ जिनकी कथनी व करनी में एकरुपता है वह हमें मोक्ष प्राप्ति और पुण्य अर्जन की ओर ले जाने का मार्ग प्रशस्त करते हैं महतम महोत्सव संयोजक विनोद मेहता ने संपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी प्रस्तुत की ।
इस अवसर पर सम्मान कार्यक्रम में संघ के पूर्व अध्यक्ष मदनलाल कटारिया, बाबूलाल सेठिया, चंदनमल छाजेड़, चंदनमल पिरोदिया, कपूर कोठारी, सुदर्शन पीरोदिया द्वारा शिखर सदस्य श्री कांतिलाल कटारिया का भी बहुमान किया गया संघ के सुशील गोरेचा, ललित कोठारी, निर्मल मूणत, निर्मल लूनिया, अतुल बाफना, प्रकाश नादेचा, विकास छाजेड़, दशरथ बाफना, प्रीतेश गादिया, सुनील कोठारी, राजेश सियार, रमेशचंद्र कटारिया, सुमित कटारिया, मणिलाल घोटा, रवि कटारिया, श्रेणिक मांडोत रिंकु कोठारी, सुधा बोहरा, अर्पित बाफना, अजय घोटा, तुषार संघवी, स्नेहा मूणत, संजय चपरोट, पंकज मूणत, सरोज पिरोदिया आदि ने बहुमान किया ।
कार्यक्रम मे अन्य जैन संघ से पधारे सुशील छाजेड़, ललित पटवा, प्रकाश मूणत, महेंद्र बोथरा, विनोद बाफना, विनोद मूणत, अशोक चोपड़ा, अशोक लुनिया, सुनील ललवानी, अशोक भाणावत आदि जन उपस्थित थे । कार्यक्रम में लगभग 100 से अधिक लोगों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश बोहरा व प्रीति मूणत ने किया । आभार मंत्री अशोक पिरोदिया ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *