रतलाम । रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल समय-समय पर जनसहायतार्थ विभिन्न मेडिकल केम्पों का आयोजन करता रहता हैं। इसी कड़ी में रोटरी क्लब रतलाम सेन्ट्रल एवं बुरहानी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क मेडिकल केम्प एवं मेगा जाँच शिविर का आयोजन दिनांक 22/12/2024 रविवार को बुरहानी हॉस्पिटल, ईदगाह रोड, लक्कड़पीठा पर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया।
इस शिविर में बड़ौदा से ‘बड़ौदा इंस्टिट्यूट ऑफ न्यूरोलाजीकल साइंसेस हॉस्पिटल के ख्यात डॉ. राकेश शाह, डॉ मौलिक पांचाल, डॉ. प्रतीक पारेख ने अपनी सेवाएं दी जिसमें दिमागी बुखार, सिर दर्द, ब्रेन हेमरेज आदि विभिन्न न्यूरोलॉजिकल बिमारियों का चिकित्सा परामर्श प्रदान किया। साथ ही अपोलो हॉस्पिटल इंदौर से पधारे कार्डियोलॉजिस्ट डॉ विमल भगत एवं डॉ. विशाल सेठिया, डॉ. युसुफ सैफी, यूरोलॉजिस्ट, डॉ. बुरहानुद्दीन सैफी, चर्म, बाल एवं सौंदर्य विशेषज्ञ, डॉ. पायल गादिया, मनोविकास एवं कॉउंसलिंग विशेषज्ञ ने भी अपनी महती सेवाएं प्रदान की।
शिविर की लोगों तक जानकारी पहुचाने की व्यवस्था हेतु क्लब ने हफ्ते भर पहले ही शुरू कर दी थी। इसके तहत शहरों एवं आस पास के गांवों में होर्डिंग्स लगवाये गए, विभिन्न अस्पतालों तथा डॉक्टरों को सूचनाऐं भेजीं, प्रेस-नोट जारी किये गए, साथ ही पिछले ३ दिनों से शहर में ऑटो द्वारा अनाउंसमेंट भी करवाया गया। क्लब के इन प्रयासों से अधिकाधिक लोगों तक शिविर की सूचना पहुँच गई थी, इसलिए उक्त परिक्षण शिविर में लगभग 150 से अधिक मरीज पधारे एवं शिविर में परिक्षण एवं परामर्श का लाभ प्राप्त किया। रोटरी क्लब रतलाम सेन्ट्रल द्वारा यह भी सुनिश्चित करवाया गया है कि यदि इस केम्प में आने वाले गम्भीर बिमारी के रोगियों को अगर ईलाज हेतू बड़ौदा एवं इंदौर उक्त हॉस्पिटल में जाना पड़ता है तो उसमें इन रोगियों को २०: की छुट दी जायेगी, जिससे जनसहायता का रोटरी का अंतिम उद्देश्य पुरा हो सके तथा रोगियों को सिधे फायदा मिल सके। कार्यक्रम के अवलोकन हेतु मुख्य अतिथि श्रद्धेय श्री शहर आमिल साहेब डॉ. इलियास भाई, सेक्रेटरी श्री मुस्तफा रुनिजावाला जी एवं उनकी पूरी टीम ने भी अपनी सहभागिता दी एवं अपने उद्बोधन में रोटरी क्लब रतलाम सेन्ट्रल की मेडिकल सेंवाओं के क्षेत्र में कार्य की प्रशंसा की एवं कहा की आज का आयोजन अपने आप में अनूठा है एवं बडौदा के प्रसिद्ध डाक्टर्स का न्यूरोलॉजी से संबंधित यह निःशुल्क कैम्प आयोजित कर रोटरी क्लब रतलाम सेन्ट्रल ने सेवा का एक अदृभुत प्रकल्प प्रस्तुत किया है उसकी सराहना करता हूँ एवं सफलता की कामना के साथ पधारें हुये मरीजों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचे ऐसी शुभकामनाऐं प्रेषित करता हूँ तथा साथ ही विश्वास दिलाया की कि इस शिविर के पश्चात बुरहानी हॉस्पिटल आने वाले मरीजों से फॉलोअप तथा किसी भी प्रकार के टेस्ट एवं परिक्षणों पर आगे पूरा ख्याल रखा जायेगा।
इस फ्री मेडिकल केम्प का आयोजन क्लब के वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष रोटे. राजेंद्र गादिया, रोटे. अशोक पीपाडा, रोटे. अमित शाह वर्तमान अध्यक्ष रोटे. कमलेश जैन (बुपकीया) के संयोजन में सपन्न हुआ। कैंप में क्लब के सभी सदस्यों विशेषकर रोटे. बाबुलाल सेठिया, विरेन्द्र सकलेचा, अशोक डांगी, अखिलेश गुप्ता, यशवंत पावेचा, सुनील लुनिया, विनोद मूणत, अमृत मण्डोत, राकेश पोरवाल, लोकराज राठौर, मुकेश मण्डोत, विजय मालवीय, संदीप पीपाड़ा, आशीष कीमती, ललित कांठेड़, पंकज मित्तल, अनिल बाफना, पी. के. जैन, प्रकाश कोठरी, अजय जैन, राजेंद्र पाटीदार ने अपनी अपनी भरपूर सेवाऐं प्रदान की। संचालन रोट. राजेश जैन द्वारा किया गया एवं आभार सचिव रोट. पियूष भण्डारी द्वारा प्रेषित किया गया।