विभागीय योजनाओं में समय पर भुगतान कर सी.एम. हेल्पलाइन के प्रकरणों में कमी लाए : डॉ. एम.एस. सागर

रतलाम 09 जनवरी 2025। रतलाम जिले में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में कमी लाई जाना है। इसके लिए विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन समय सीमा में करते हुए पात्र हितग्राहियों के भुगतान सुनिश्चित किया जाए। यह निर्देश सिविल सर्जन डॉ.एम.एस. सागर ने जिला चिकित्सालय में आयोजित विकासखंड स्तरीय अधिकारी कर्मचारियों की समीक्षा बैठक मे दिए।
बैठक के दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर वर्षा कुरील, एनसीडी के नोडल अधिकारी डॉक्टर जितेंद्र जायसवाल, डीपीएम डॉ. अजहर अली, जिला एम एंड ई अधिकारी श्री आशीष कुमावत, डब्लूएचओ के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ रितेश बजाज, जिला लेखा प्रबंधक श्री सचिन वर्मा, डीसीएम श्री कमलेश मुवेल, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी, बीपीएम, बीसीएम, बीईई, बीएएम और अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि गर्भावस्था के समय सभी गर्भवती महिलाओं के आधार कार्ड, समग्र आईडी और खाता नंबर की एकदम सही प्रविष्टि अनमोल पोर्टल पर की जाए। गलत प्रविष्टि करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिले में प्रसव केंद्रों पर लंबित डिलीवरी अपडेशन का कार्य पूर्ण करने के लिए तीन दिवस की अंतिम समय सीमा दी गई है, इसके उपरांत कार्य में विलंब करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई आरोपित की जाएगी।
डॉ. एम.एस. सागर ने निर्देशित किया कि आमजन को सभी प्रकार की स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएं निर्धारित समय पर गुणवत्तापूर्ण तरीके से प्रदान की जाए तथा सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में संतुष्टिपूर्ण निराकरण किया जावे। उन्होंने इस संबंध में शासकीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं योजनाओं में लोगों के प्रति संवेदनशीलता पूर्वक रवैया अपनाकर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि समस्त प्रकार की रिपोर्ट उचित समय पर प्रेषित की जाए तथा रिपोर्ट की मॉनिटरिंग कर सुधारात्मक कार्रवाई संबंधित जिला कार्यक्रम अधिकारी करेंगे और सेवाओं में गुणवत्तापूर्ण सुधार लाने की दिशा में कार्य करेंगे।
बैठक के दौरान समस्त कार्यक्रम अधिकारियों एवं विकासखंड स्तरीय कर्मचारी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य कर रहे सेक्टर सुपरवाइजर की ऑनलाइन बैठक लेकर स्वास्थ्य कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की गई तथा प्रत्येक सप्ताह उप स्वास्थ्य केंद्र में होने वाले कार्यों की मॉनिटरिंग सेक्टर बैठक में करने तथा कार्य में रुचि न लेने वाले कर्मचारी के नाम की जानकारी भेजने हेतु निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *