15 वाँ युवा संगम का आयोजन…..

  • स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन पर 51 किलो का केक वितरण करेंगे
  • देशभक्ति प्रस्तुतियों से गूंजेगा होगा घंटाघर
  • मुख्य वक्ता डॉ राम मनावत होंगे

उज्जैन। सनातन धर्म के सजग प्रहरी जिन्होंने पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति का लोहा मनवा दिया था । ऐसे युवाओं के प्रेरणा स्रोत जिन्होंने मात्र 39 वर्ष की आयु में देश ही नहीं बल्कि विदेशों में जा जाकर भारत का परचम दिखाया था । स्वामी विवेकानंद जी ने भारत को विश्व गुरु बनाने का स्वप्न देखा था। स्वामी विवेकानंद जैसे आदर्श पुरुष के जन्मदिन पर प्रति वर्ष अनुसार स्वर्णिम भारत मंच के तत्वावधान में उज्जैन के हृदय स्थल टावर चौराहा पर युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी आयोजन में धर्म संस्कृति से युक्त प्रस्तुतियां होगी। कार्यक्रम में मुख्य उद्बोधन कवि डॉ राम मनावत का होगा ।
स्वर्णिम भारत मंच के अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 15 वा युवा संगम का आयोजन स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर 12 जनवरी 2025 को शाम 6 बजे टॉवर चौराहा पर किया जा रहा है जिसमें शहर के हुनर बाज कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। प्रेरक कार्य करने वाले युवाओं को वरिष्ठ चित्रकार स्वर्गीय श्री आप भटनागर की स्थिति में शशि राजकुमार भटनागर की ओर से सम्मान भी दिया जाएगा ।

किसी महापुरुष के जन्म दिन पर 51 किलो का केक …..
स्वामी विवेकानंद जी के विचारों से युवाओं को जोड़ना जरूरी ……

स्वर्णिम भारत मंच रविवार को शाम को 6:00 बजे टॉवर चौराहे पर स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन पर 51 किलो की मिठाई का केक प्रतीकात्मक काटकर वितरण करेगा या पहले ऐसा प्रसंग है। जब किसी महापुरुष के जन्मदिन पर उनके वंशजों की तरह जन्मदिन मनाने का प्रयास किया गया है । श्रीवास्तव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के कोई वंशज नहीं थे भारत का हर एक नागरिक उनके वंशज है हमारी जिम्मेदारी बनती है कि सनातन के दूत स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन को जितने उत्साह उमंग के साथ मनाए उतनी ही हमारी संस्कृति से युवाओं को जोड़ा जा सकता है। आपने बताया कि केक काटना हमारी परंपरा में नहीं है परंतु युवाओं को सार्थकता से जोड़ना हमारा मूल उद्देश्य है आज जिस तरह से युवा पीढ़ी भटक रही है उन्हें स्वामी विवेकानंद जैसे आदर्श पुरुष के विचारों और सिद्धांतों से जोड़ना बहुत आवश्यक है।

डॉ राम मनावत होंगे वक्ता…… सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से गूंजेगा टॉवर

युवा संगम कार्यक्रम में हिंदुत्व पर प्रखर बोलने वाले डॉक्टर राम मानवत मुख्य वक्ता के रूप में बोलने उज्जैन आएंगे । सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव एवं रेखा भार्गव ने बताया कि हमारे बच्चे हमारी संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं जिसका दुष्परिणाम हमें देखने को मिल रहा है । ज्यादातर युवा बच्चे नशे सहित कई से दुषाचरण करने लगे है ।बड़े होकर गलत कदम कदम उठा लेते है तब उनको पालने वाले माता पिता को जिससे आप मन को बहुत पीड़ा होती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *