रतलाम । आचार्य श्री रामलाल जी महाराज साहब के 50 वे दीक्षा सुवर्ण जयंती महोत्सव के तहत दिनांक 12 जनवरी रविवार को मनमोहन मेहता ऑडिटोरियम संगीत कला अकादमी परिसर स्कीम नंबर 78 इंदौर में आयोजित हो रहे ग्रैंड समर्पण आंचल स्तरीय सम्मेलन में मालवा अंचल के सभी संघों के पदाधिकारी व सदस्य पहुंचेंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए संघ के प्रीतेश गादिया ने बताया कि यह सम्मेलन में श्री संघ महिला मंडल बहू मंडल युवा संघ बालक मंडल बालिका मंडल व अन्य कई समिति के साथ-साथ केंद्रीय पदाधिकारी शिखर सदस्य महाप्रभावक भी उपस्थित होंगे । यह सम्मेलन मालवा अंचल के अध्यक्ष अजीत चेलावत, मंत्री कमल पिरोदिया के नेतृत्व में होने जा रहा है । जिसमें साधु मार्गी जैन संघ रतलाम के अध्यक्ष कांतिलाल छाजेड़ मंत्री अशोक पिरोदिया राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभय चोपड़ा ने सभी गुरु भक्तों से आवाहन किया है कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधारे यह कार्यक्रम में धार्मिक सामाजिक उत्कृष्ट कार्यों के उल्लेख के साथ-साथ आचार्य भगवान के दीक्षा के 50 वर्ष के गुणगान के साथ-साथ कई कार्यक्रमों का प्रेजेंटेशन होगा जिसमें रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमच, इंदौर, उज्जैन, नागदा, खाचरोद, बदनावर, बड़नगर, महिदपुर व मालवा अंचल के कई शहर व गांव के लोग इसमें शामिल होंगे । संघ के सभी पदाधिकारी ने इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम में चलने हेतु श्री संघ के सभी सदस्यों से विनती कर आव्हान किया।