रतलाम। शा. कन्या माध्यमिक विद्यालय, रोटरी हाल के पास स्टेशन रोड़ रतलाम स्थित स्कूल स्टाफ की मौजूदगी में अध्ययनरत मासूम बच्चों को कड़कड़ाती ठंड शीतलहर को देखते हुए उच्च स्तरीय जैकेट्स का वितरण समता जैन सेवा समिति के चंदनमल घोटा, मंगल पिरोदिया, योगगुरु विशाल कुमार वर्मा के प्रयासों से किए गए भावुकता लिए स्कूल प्राचार्या श्रीमती राधा पाटीदार ने आभार व्यक्त किया।