जावरा (अभय सुराणा) । जैन सोश्यल ग्रुप जावरा सेंट्रल के नवीन सत्र हेतु नॉमिनेशन कमेटी ने सर्वांनुमति से अध्य्क्ष पद हेतु संजय सुराणा,सचिव पद पर अमित चत्तर,कोषाध्यक्ष पद पर आदर्श दख को मनोनीत किया। नॉमिनेशन कमेटी के चेयरमैन ललित जैन ने घोषणा करते हुए बताया कि इस कमेटी में संस्थापक अध्यक्ष हिम्मत धारीवाल,पूर्वाध्यक्ष सुरेश पगारिया,अरुण संघवी,अरविंद जैन , विनोद ओस्तवाल ,शेखर नाहर थे जिन्होंने संस्था को नवीन ऊंचाइयों पर ले जाने हेतु एवं इसीके साथ मानवहित ओर सामाजिक क्षेत्र जीवदया क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए संस्था को नए आयाम में पहुचाने हेतु नवीन पदाधिकारीयो का चयन किया गया। इस अवसर पर नवीन पदाधिकारीयो का स्वागत नॉमिनेशन कमेटी के पदाधिकारियों के साथ सचिव सौरभ मेहता, कोषाध्यक्ष राकेश ठोरा, अतुल ललवानी,दीपक हिंगड़,रूपेश दुग्गड़, फतेहलाल बुरड़, सौरभ दुग्गड़, अंकुर कटारिया, रोहित चोरडिया, प्रतीक डूंगरवाल आदि सदस्यों ने किया। उक्त जानकारी सचिव सौरभ मेहता द्वारा प्रदान की गई।