रतलाम पुलिस द्वारा सायबर जागरूकता पखवाड़ा का किया शुभारंभ

जिले भर में रतलाम पुलिस द्वारा लोगों को किया जाएगा सायबर धोखाधड़ी के प्रति जागरूक
आज शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सागोद रोड पर किया गया सायबर जागरूकता सेमिनार का आयोजन

रतलाम 13 जनवरी । पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा बढ़ते सायबर अपराधों एवं सायबर धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने हेतु राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं जिला सायबर सेल को संयुक्त रूप से जागरूकता पखवाड़ा चलाने हेतु निर्देशित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा के मार्गदर्शन में जिले के अभी अनुभागों में एसडीओपी/सीएसपी के नेतृत्व में सायबर जागरूकता हेतु स्कूल्स, कॉलेजेस, चाक चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर सेमिनार, जनसंवाद, पेम्प्लेट्स, पोस्टर्स के माध्यम से लोगों बढ़ते सायबर अपराधों एवं सायबर धोखाधड़ी से बचने के लिए रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
आज पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में प्रशिक्षु आई पी एस विक्रम अहिरवार के नेतृत्व में सायबर सेल टीम के साथ शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सागोद रोड रतलाम में सायबर अवेयरनेस सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में प्रशिक्षु आई पी एस विक्रम अहिरवार ने सभी बच्चों को विभिन्न प्रकार सायबर अपराधों के बारे जागरूक किया। फोन कॉल्स, व्हाट्सएप या सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले फ्रॉड एवं सायबर अपराध कैसे होते है ? और इनसे बचने के लिए क्या सावधानियां रखना चाहिए? इस पर विस्तार से चर्चा की गई। श्री अहिरवार द्वारा बच्चों किसी भी प्रकार का सायबर फ्रॉड या सायबर अपराध का शिकार होने पर बिना डरे अपने परिजन, शिक्षक एवं नजदीकी पुलिस स्टेशन पर संपर्क करने के संबंध में जागरूक किया। बच्चों को राष्ट्रीय सायबर अपराध रिपोर्टिंग हेल्पलाइन 1930 एवं रतलाम पुलिस द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 7049127420 को नोट करवाया गया।
स्कूल के बच्चों द्वारा सायबर अपराधों से बचने के साथ साथ करियर में आगे बढ़ने, यूपीएससी परीक्षा पास करने के संबंध में भी अपने प्रश्न किए। आई पी एस श्री अहिरवार से द्वारा बच्चों के प्रश्नों के उत्तर दिए और मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया।
प्रभारी सायबर सेल राजा तिवारी द्वारा बच्चों को सोशल मीडिया के उपयोग एवं अपने मोबाइल या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के डाटा जैसे पासवर्ड, पर्सनल फोटोज, या अन्य कोई भी संवेदनशील जानकारी को सुरक्षित रखने के संबंध में समझाइश दी गई। राजा तिवारी द्वारा बताया गया कि यदि आपका कोई भी व्यक्तिगत डाटा किसी के पास चला जाता है और वह व्यक्ति उसका दुरुपयोग करता है या ब्लैकमेल करता है तो भी बिना डरे नजदीकी पुलिस थाने या हेल्पलाइन पर संपर्क करे।
इस दौरान निरीक्षक रविन्द्र दंडोतिया थाना प्रभारी डी डी नगर, उ नि राजा तिवारी प्रभारी सायबर सेल, प्र आर गिरीश दुबे, आर मयंक व्यास, आर राजपाल पडिहार, आर रोशन राठौर, प्राचार्य सुभाष कुमावत, स्कूल के अन्य शिक्षक, एवं लगभग 200 बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *