रतलाम। स्थापना दिवस महोत्सव की जोरदार तैयारी रतलाम में चल रही है । बसंत पंचमी के पावन अवसर पर नेहरू स्टेडियम में मातृशक्ति द्वारा शस्त्र कला का प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें 2100 वीरांगना भाग ले रही है। जिसके लिए रतलाम शहर में विभिन्न जगह प्रशिक्षण शिविर चल रहे हैं। गोपाल गौशाला बगीचे में चल रहे प्रशिक्षण शिविर की जानकारी देते हुए राजश्री राठौर ने बताया कि गोपाल गौशाला बगीचे में प्रतिदिन दोपहर 3 से 5 शाम तक (बहन बेटीयो ) को प्रतिदिन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें मातृशक्ति उत्साह में भाग लेकर तलवारबाजी सीख रही है। प्रशिक्षण निशुल्क प्रतिदिन एक फरवरी तक दिया जाएगा।