समाजसेवी नीलेशकुमार सुराणा बने जैन राष्ट्रीय एकता संगठन के संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष

जावरा (अभय सुराणा) जैन राष्ट्रीय एकता संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय आर शाह अहमदाबाद और राष्ट्रीय मंत्री श्री भुनेश रुपेरा अहमदाबाद एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नीशा बहन पारीख अहमदाबाद की सहमति से समाजसेवी नीलेशकुमार सुराणा,जावरा को जैन राष्ट्रीय एकता संगठन मध्यप्रदेश का संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। आपको यह दायित्व समाज के प्रति आपके सेवाकार्य देखकर दिया जा रहा है। नीलेश कुमार सुराणा की चार साल के लिए प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गई है।
अपनी नियुक्ति के बाद संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नीलेश सुराणा ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा की मध्यप्रदेश में सकल जैन समाज को एकजुट करने में यह संगठन अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएगा साथ ही जैन साधर्मिक भाई बहनों को माइनॉरिटी से संबंधित जानकारी भी उपलब्ध कराएंगे ,और पोलेटिक्स में आगे आने के लिए पुरा सहयोग करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष नीलेश सुराणा ने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी मुझे सोपी है में विश्वास दिलाता हु उस पर शत प्रतिशत खरा उतरूंगा एवं जल्द ही प्रदेश कार्यकारणी की घोषणा करके बड़े स्तर पर शपथ विधि समारोह का आयोजन करेंगे जिसमें राष्ट्रीय जैन एकता संगठन की राष्ट्रीय टीम के पदाधिकारी एवं अन्य प्रमुख राजनेता एवं समाजसेवी मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *