

इन्दौर (राजेश जैन दद्दू) । धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि दिगम्बर जैन समाज सामाजिक संसद ,दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फैडरेशन,इन्दौर रीजन ग्रुप,महावीर ट्रस्ट,एवम मुनि सेवा समिति इन्दौर के संयोजन में निकलने वाली शौभायात्रा दिनांक 8 अप्रैल मंगलवार को आदिनाथ जिनालय छत्रपति नगर जैन समाज के साथ मिलकर निकाली गई ।
यात्रा के संयोजक परवार सोशलग्रुप के तत्वावधान मे छत्रपति नगर जिनालय से श्री जी की शोभा यात्रा निकाली गई एवं श्री जी का अभिषेक किया गया । इस अवसर पर महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर विश्व प्रसिद्ध काँच मंदिर से निकलने वाली स्वर्ण रथ के सारथी मुकेश चंदनवाला पाटोदी का छत्रपति नगर दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष भुपेंद्र जैन कार्य अध्यक्ष डॉ जैनेन्द्र जैन महामंत्री विपुल बांझल उपाध्यक्ष कमल जैन चेलेजंर एवं महिला संगठन की अध्यक्ष रजनी जैन, मनीषा जैन मीना जैन ने स्वर्ण रथ सारथी परिवार का अभिवादन सम्मान दिगम्बर जैन समाज सामाजिक संसद सोशलग्रुप फैडरेशन पदाधिकारियों सहित किया गया