भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर निकली भव्य शोभायात्रा

पिपलौदा (प्रफुल जैन) । जैन समाज के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव पर नगर के श्री आदिनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर में विभिन्न धार्मिक आयोजन हुए। प्रातः मे पक्षाल, केसर पूजा, स्नात्र पूजा के साथ जन्म वाचन हुआ। कल्प सूत्र का वाचन शेखर बोहरा ने किया। ततपश्चात नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। समाजजनों ने घर घर गहुली बनाई व भगवान महावीर के दर्शन लाभ लिए।

इन स्थानों से गुजरी शोभायात्रा

शोभायात्रा श्री आदिनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर झंडा चौक से प्रारंभ होकर नाका न.2, गोवर्धननाथ मन्दिर, नवीन बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, चमन चौराहा, जवाहर चोक होते हुए पुनः जैन मंदिर पहुंची जहां महाआरती कर प्रभावना का वितरण किया गया। संचालन संजय बोहरा ने किया। इस अवसर पर श्री संघ, वाटिका ट्रस्ट, नवयुवक परिषद, महिला परिषद, तरुण परिषद, बालिका परिषद आदि उपस्थित थे।

यह रहे लाभार्थी – नवयुवक परिषद के पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रफुल जैन ने बताया कि भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव निमित्त कल्पसूत्र वेराने का लाभ महेश कुमार बोहरा परिवार, भगवान को पालना झूलाने का लाभ ऋषभ कुमार बाबूलाल धींग परिवार, पहली आरती, मंगल दिवो व कुशल गुरुदेव की आरती का लाभ नितेश कुमार नरेंद्र सुराणा परिवार, दादा गुरुदेव की आरती लाभ राकेश कुमार मुकेश कुमार रतनलाल बोहरा परिवार इंदौर, पुण्य सम्राट की आरती का लाभ संजय, नितिन जिनेन्द्र नांदेचा परिवार व मणिभद्र दादा की आरती का लाभ संजय बोहरा परिवार ने लिया।

तपस्वी पदमा बेन व देहदानी रमेशचन्द्र बाबेल का किया बहुमान

प्रथम वर्षीतप पूर्ण कर द्वितीय वर्षीतप की तपस्या कर रही श्रीमती पदमा बेन बरमेचा व देहदान की स्वीकृति देकर नगर व संघ का नाम रोशन करने वाले वरिष्ठ रमेश चन्द्र बाबेल का श्री संघ, वाटिका ट्रस्ट, परिषद परिवार द्वारा बहुमान किया गया। बहुमान कार्यक्रम में श्री संघ कोषाध्यक्ष राजेन्द्र कोठारी, अशोक बोहरा, शांतिलाल मोगरा, मणिलाल धींग, समरथमल सुराणा, महेश कोठारी, विशाल धींग, अमित धींग राकोदा आदि उपस्थित थे।

वर्धमान जैन स्थानक में बच्चो ने दी धार्मिक प्रस्तुतियां

इसी प्रकार नगर के श्री वर्धमान जैन स्थानक पर सुमति मुनिजी म.सा. आती ठाणा 3 की निश्रा में भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान सुमति मुनिजी ने भगवान महावीर के सिद्धान्तों का अनुशरण करने व उन्हें अपने जीवन मे उतारने की बात कही। स्थानक श्री संघ अध्यक्ष महेश नांदेचा ने बताया कि सर्वप्रथम बच्चो द्वारा विभिन्न धार्मिक प्रस्तुतिया व महिला मण्डल द्वारा स्तवन की प्रस्तुति दी गई। धार्मिक प्रस्तुति पर इंद्रा बेन धींग, सरोज बेन नांदेचा, मानमंल नांदेचा द्वारा बच्चो का बहुमान कर पुरुस्कृत किया गया वही यशवंत सुराणा ने मंगलाचरण सुनाया। धीरज रुनवाल, विपिन नांदेचा द्वारा प्रभावना का वितरण किया गया। इस अवसर पर श्री संघ के सभी श्रावक श्राविकाएं उपस्थित थे।