थाना डीडी नगर पुलिस द्वारा गत रात्रि जुएं के अड्डे पर दबिश, 09 जुआरियो को जुंआ खेलते पकड़ा, 14,040 रुपए व ताश जप्त

रतलाम । पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र में आदतन अपराधियों, असामाजिक तत्वों, एवं अवैध गतिविधियों सट्टा–जुंआ में संलिप्त लोगों पर कड़ी कारवाई करने के निर्देश प्रदान किए गए है।
इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डीडी नगर श्री रवींद्र दंडोतिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
टीम को दिनांक-18.04.2025 को काम्बिंग गश्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि हाट रोड पर अस्सु उर्फ असलम के घर की छत पर बैठकर कुछ लोग दो अलग अलग घेरा बनाकर ताश पत्तो से जुआ खेलकर रूपये पैसो का दाव लगाकर अवैध लाभ कमा रहे है तत्काल दबिश दी जाए तो पकडे जा सकते है। सूचना विश्वसनीय मुखबिर की होने पर मौके पर राहगीर पंचान को तलब कर पंचान व हमराह फोर्स को मुखबीर सुचना से अवगत कराकर मुखबिर सूचना पंचनामा बनाया बाद फोर्स व पंचान को हमराह लेकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुचकर दबिश देते,अस्सु उर्फ असलम के घर की छत पर 10 लोग जो पाँच पाँच का अलग अलग गोल घेरा बनाकर रूपये पैसो से ताश पत्ते खेलते हुए पाए गए जिन्हें पंचानों व फोर्स की मदद से घेराबंदी कर ताश पत्ते खेलने वालें व्यक्तियों को पकड़ा और एक व्यक्ति मौके से छत से कुदकर भाग गया तथा पकडे गए व्यक्तियो से उनका नाम पता पुछते पहले व्यक्ति ने अपना नाम मंजुर पिता स्व.अमीनुद्दीन शाह उम्र 54 वर्ष निवासी मदीना कालोनी रतलाम का होना बताया, दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम रमजानी पिता रसीद खलीफा उम्र 28 वर्ष निवासी वीरियाखेडी मैन रोड रतलाम, तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम सगीर पिता गुलाम मोहम्मद अंसारी उम्र 64 वर्ष निवासी मदिना कालोनी रतलाम,चौथे व्यक्ति ने अपना नाम अब्दुल कादर पिता अब्दुल हनीफ जाति पठान उम्र 50 वर्ष निवासी छोटु बादशाह के पास ,सुभाष नगर रतलाम का होना बताया,पांचवे व्यक्ति ने अपना नाम समीर पिता रसीद खलीफा उम्र 24 वर्ष निवासी विरियाखेडी रतलाम का होना बताया तथा दुसरे गोल घेरे से बैठे पहले व्यक्ति ने अपना नाम जावेद पिता अफसार खान उम्र 24 वर्ष निवासी वीरियाखेडी, दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम शब्बीर पिता सलीम मोहम्मद उम्र 30 वर्ष निवासी शहर सराय आबकारी चौराहा रतलाम, तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम रहीम पिता मो.समी पठान उम्र 52 वर्ष निवासी शेरानीपुरा रतलाम, चौथे व्यक्ति ने अपना नाम सागीर पिता मुबारिक शाह उम्र 37 वर्ष निवासी मदिना कालोनी रतलाम का होना बताया तथा मौके से भागे व्यक्ति का नाम अस्सु उर्फ असलम पिता अब्दुल रसीद निवासी हाट रोड रतलाम का होना बताया, जो उक्त सभी आरोपियो का कृत्य धारा 13 जुआं एक्ट के तहत दण्डनीय होने से कुल जुआ राशि 14040/- रूपये व 102 ताश पत्ते पंचान समक्ष विधिवत जप्ती पंचनामा तैयार कर जप्त किये गया। आरोपीयो के विरूद्ध धारा 13 जुआं एक्ट का अपराध क्रमांक-297/2025, धारा-13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गिरफ्तार आरोपीयो का नाम-
(1) मंजुर पिता स्व.अमीनुद्दीन शाह उम्र 54 वर्ष निवासी मदीना कालोनी थाना माणकचौक रतलाम
(2) रमजानी पिता रसीद खलीफा उम्र 28 वर्ष निवासी वीरियाखेडी मैन रोड थाना ओ.क्षेत्र रतलाम
(3) सगीर पिता गुलाम मोहम्मद अंसारी उम्र 64 वर्ष निवासी मदिना कालोनी थाना माणकचौक रतलाम
(4) अब्दुल कादर पिता अब्दुल हनीफ जाति पठान उम्र 50 वर्ष निवासी छोटु बादशाह के पास, सुभाष नगर रतलाम
(5) समीर पिता रसीद खलीफा उम्र 24 वर्ष निवासी विरियाखेडी थाना ओ.क्षेत्र रतलाम
(6) जावेद पिता अफसार खान उम्र 24 वर्ष निवासी वीरियाखेडी थाना ओ.क्षेत्र रतलाम
(7) शब्बीर पिता सलीम मोहम्मद उम्र 30 वर्ष निवासी शहर सराय आबकारी चौराह थाना दीनदयाल नगर रतलाम
(8) रहीम पिता मो.समी पठान उम्र 52 वर्ष निवासी शेरानीपुरा रतलाम थाना स्टेशन रोड रतलाम
(9) सागीर पिता मुबारिक शाह उम्र 37 वर्ष निवासी मदिना कालोनी थाना माणकचौक रतलाम

फरार आरोपी – असलम उर्फ आस्सु पिता अब्दुल रसीद निवासी हाट रोड थाना दीनदयाल नगर रतलाम

जप्त राशि- नगदी जुआ रकम 14040/- रूपये व 102 ताश विधिवत जप्त किया गया ।

सराहनीय भूमिका- निरी. रविन्द्र कुमार डण्डोतिया, उनि. मुकेश सस्तिया, प्र.आर.568 हेमेन्द्र सिंह, प्र.आर.373 नारायण जादौन, आर.936 संजय कुशवाह, आर.36 सुर्यप्रसाद, आर.736 सोनु सुर्यवंशी,सैनीक मोहसिन खान की मुख्य भुमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *